मुहम्मद रफ़ी कल्चरल एंड चैरिटेबल सोसाइटी ने महान कलाकार की 99वीं जयंती मनाई : संगीत प्रेमियों और गणमान्य लोगों ने मोहम्मद रफी को किया याद 

by
होशियारपुर, 27 दिसंबर:   मोहम्मद रफी कल्चरल एंड चैरिटेबल सोसायटी होशियारपुर ने सरकारी कॉलेज के संगीत विभाग के सहयोग से महान कलाकार मोहम्मद रफी का 99वां जन्म दिन मनाया। इस अवसर पर संगीत प्रेमियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह की शुरूआत विशिष्ट अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा   शमा रोशन करके की गयी।
सोसायटी अध्यक्ष अवतार सिंह (प्रबंध अधिकारी) ने अतिथियों का स्वागत किया और मोहम्मद रफी के जीवन और सफल संगीत यात्रा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रफी साहब संगीत के स्तंभ और संगीतकारों के लिए प्रकाश पुंज हैं। मास्टर कुलविंदर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुहम्मद रफी अपने पीछे आने वाली पीढ़ियों के लिए मधुर संगीत का अमूल्य खजाना छोड़ गये हैं। अश्वनी दत्ता ने कहा कि रफी जैसा लासानी कलाकार युगों-युगों के बाद धरती पर पैदा होता है। प्रोफेसर हरजिंदर अमन ने कहा कि सदाबहार कलाकार मुहम्मद रफी एक नेक इंसान थे, जो संगीत की ऊंचाइयों को छूकर दुनिया में भारत की पहचान और आवाज बने। सोसायटी के संस्थापक गुलजार सिंह कालकट ने अतिथियों समेत श्रोताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पंजाब के मूल निवासी मोहम्मद रफी की अनोखी आवाज इंसानों के दिलों को सुकून से भर देती है।
इस मौके पर संगीत का मनमोहक दौर चला और सुरीले कलाकारों ने मोहम्मद रफी के सदाबहार गाने पेश कर कार्यक्रम को मोहम्मद रफी के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ‘मित्र प्यारे नू हाल मुरीदां दा कहणा’ से हुई। बेहतरीन कलाकार प्रोफेसर हरजिंदर अमन के बाद डाॅ. विजय शर्मा, मास्टर सुखविंदर सिंह, डाॅ. कॉलेज के संगीत विभाग के छात्र कलाकार हरजिंदर ओबेरॉय, मनजिंदर सिंह व अन्य ने रफी साहब के गाये धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक व विशुद्ध सांस्कृतिक गीतों को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। कुशल तबला वादक मनजिंदर सिंह ने कलाकारों के साथ शानदार संगत की।
अन्य के अलावा वन अधिकारी जीवन लाल, जिला अनुसंधान अधिकारी डाॅ. जसवन्त राय, डाॅ. मनोहर लाल जौली, एडवोकेट हनी कुमार आजाद, सुखचैन सिंह रॉय, हंस राज मैनेजर, कुलवंत सिंह, डाॅ. विजय शर्मा, प्रो. पंकज शर्मा, प्रो. नवीन कुमार, प्रो. रविंदर सिंह, डॉ. हरमिंदर सिंह धामी, सुखविंदर सिंह और जसपाल सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Joint and Concrete Efforts Must

Hoshiarpur/ July 23/ Daljeet Ajnoha :  Additional Deputy Commissioner (General) Amarbir Kaur Bhullar emphasized the need for joint and effective efforts to combat drug abuse while addressing a meeting with officials from various departments...
पंजाब

केंद्रीय जेल के सभी बंदियों को लगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज

सभी बंदियों के अलावा जेल अधिकारियों सहित 96 स्टाफ सदस्यों का भी हुआ टीकाकरण होशियारपुर  I जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय केंद्रीय जेल में बंदियों को आज कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई...
article-image
पंजाब , समाचार

भारी बारिश के चलते गढ़शंकर के दो दर्जन गावों में शहर के दो बार्डो में पानी घुसा : दो दर्जन से अधिक गावों के किसानों की की करीव पांच हजार एकड़ पानी के तेज वहाव के कारण तवाह

विस्त दोआव नहर में दो जगह कटाव लोगो ने मिट्टी के थैले भर कर रोका, 66 केवी बिजली घर में पानी घुसने से 87 गावों व शहर की बिजली सप्लाई ठव गढ़शंकर । गढ़शंकर...
article-image
पंजाब

सरकार व SMO पोसी के व्यवहार से त्रस्त विरुद्ध आशा वर्करों ने किया प्रदर्शन : तहसीलदार को सौंपा गया मांगपत्र

गढ़शंकर, 22 सितंबर : पंजाब सरकार व एस. एम. ओ. पोसी द्वारा आशा वर्करों के साथ किये जा रहे व्यवहार से त्रस्त आशा वर्करों व मुलाजम नेताओं ने गढ़शंकर शहर में रोष प्रकट करते...
Translate »
error: Content is protected !!