मूसेवाला के भाई की फोटो देखकर बोले फैंस,ये तो सिद्धू का कार्बन कॉपी – माता-पिता ने शेयर की भावुक पोस्ट

by

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गुजरे हुए दो साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन उनके मम्मी-पापा अभी भी इस सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं हालांकि अपने बेटे की कमी को पूरा करने के लिए सिद्धू के माता-पिता ने वो कदम उठाया, जिसके बारे में सोचना आसान नहीं था। उनके पिता 60 वर्षीय बलकौर सिंह और माता 58 वर्षीय चरण कौर ने आईवीएफ की मदद से फिर से मम्मी-पापा बनने का फैसला किया और वो इसमें सफल हुए।

17 मार्च, 2024 को उनके घर में एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने शुभदीप रखा है। वो उसे इसे सिद्धू का दूसरा रूप मानते हैं और उनकी ये बात काफी हद तक सही भी निकली क्योंकि अब उन्हें बेटे के जन्म आठ महीने बाद जब बच्चे की फोटो शेयर की तो हर किसी के मुंह से यही निकला कि ‘ ये तो सिद्धू का कार्बन कॉपी है।’

सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके पेरेंट्स ने एक फैमिली फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में सिंगर के पिता बलकौर सिंह और चरण कौर अपने छोटे बेटे शुभदीप के साथ हैं। शुभदीप बहुत ही क्यूट लग रहे हैं, उन्हें जींस-शर्ट के साथ गुलाबी पगड़ी पहनी हुई है और वो मुस्कुरा भी रहे हैं, मां-पापा- और बच्चे की ये तस्वीर निसंदेह बहुत ज्यादा अच्छी है।

‘हम हमेशा वाहेगुरु के हम पर उनकी असीम कृपा के लिए ऋणी रहेंगे’ :   इस फोटो के साथ बलकौर सिंह ने एक बहुत ही भावुक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘उन आँखों में एक अनोखी गहराई है, जो हमारे जीवन की हर सच्चाई को समझती है। चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे, एक अनमोल चमक है, जो हमें हमेशा यह एहसास कराती है कि जिस चेहरे को हमने कभी आंसू भरी आँखों से ईश्वर को सौंपा था, वह अब ईश्वर की कृपा और सभी भाइयों और बहनों की प्रार्थनाओं से धन्य होकर एक छोटे रूप में हमारे पास लौट आया है। हम हमेशा वाहेगुरु के हम पर उनकी असीम कृपा के लिए ऋणी रहेंगे।’

इनकी फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग जूनियर मूसेवाले को दिल खोलकर दुआएं दे रहे हैं। आपतो बता दें कि इस वक्त जूनियर सिद्धू सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। मालूम हो कि सिद्धू मूसे वाला, पंजाबी संगीत उद्योग के सबसे बड़े नामों में से एक थे। अपनी आवाज़, शैली और अपने गीतों के माध्यम से उन्होंने न केवल पंजाबी संगीत बल्कि समग्र संगीत जगत में अपनी अनूठी पहचान बनाई।

मूसा गांव में जन्मे सिद्धू को गाने का शौक़ बचपन से ही था

उनका जीवन एक प्रेरणा है,11 जून 1993 को पंजाब के मूसा गांव में जन्मे सिद्धू को गाने का शौक़ बचपन से ही था। सिद्धू ने अपनी शिक्षा की शुरुआत सरकारी स्कूल से की और बाद में वह गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना में दाखिल हुए। यहाँ पर ही उन्होंने संगीत के प्रति अपने जुनून को महसूस किया और अपने गीतों की शुरुआत की थी।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

उत्कर्ष अभियान के तहत सरकारी योजनाओं की दी जानकारी : नरवाणा खास में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित

एएम नाथ। धर्मशाला, 15 जून। उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत नरवाणा खास में आज जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना, बंगाणा में प्रदर्शन : एबीवीपी कार्यकर्ताओं रिजल्ट घोषित के विरोध में किया हिमाचल यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रदर्शन

ऊना। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (एचपीयू) द्वारा फर्स्ट ईयर के घोषित रिजल्ट को लेकर ऊना जिले के विभिन्न कॉलेजों के एबीवीपी कार्यकर्ताओं की ओर से पीजी कॉलेज में जिला संयोजक अरुण कौशल के नेतृत्व में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शादी के लिए 2 लाख, 18 की उम्र तक हर महीने 1 हजार : हिमाचल की वो दो योजनाएं जिनके लिए मंदिरों से सरकार ने मांगा दान

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस बीच, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दो योजनाओं के लिए मंदिरों से वित्तीय सहायता मांगी है। उन्होंने मंदिरों में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऑडिट पैरों की स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट एक माह के भीतर करें प्रस्तुत : इन्द्रदत्त लखनपाल

स्थानीय निधि लेखा समिति ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश अधिकारी ऑडिट पैरों को तुरंत करवाएं निवारण – इन्द्रदत्त लखनपाल ऊना, 16 अक्तूबर – हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्थानीय निधि लेखा समिति की बैठक सोमवार...
Translate »
error: Content is protected !!