मेडिकल रैंकिंग में भी पंजाब का दबदबा : पंजाब की शिक्षा संस्थाओं का जलवा

by

चंडीगढ़ । पंजाब के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक गर्व का पल है, क्योंकि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी ‘इंडिया रैंकिंग 2024’ में प्रदेश की सात यूनिवर्सिटीज ने देश की शीर्ष 100 सूची में अपनी जगह बनाई है।

मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने पंजाब की ओर से सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंकिंग में 32वां स्थान हासिल किया है.

इस रैंकिंग में मेडिकल, फार्मेसी, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी पंजाब की यूनिवर्सिटियों ने दमदार उपस्थिति दर्ज की है. हालांकि, इनोवेशन और कानूनी शिक्षा की श्रेणियों में राज्य के संस्थानों को निराशा हाथ लगी.

देश की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में पंजाब की 7 संस्थाएं

शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित सूची में पंजाब की जिन यूनिवर्सिटियों ने स्थान बनाया है, वे इस प्रकार हैं:

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली – रैंक 32

थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला – रैंक 43

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा – रैंक 45

आईआईटी रोपड़ – रैंक 48

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ – रैंक 60

आईआईएसईआर, मोहाली – रैंक 64

पीएयू, लुधियाना – रैंक 80

मेडिकल रैंकिंग में भी पंजाब का दबदबा

देश की टॉप 50 मेडिकल संस्थानों की सूची में भी पंजाब ने शानदार उपस्थिति दर्ज की है:

पीजीआई चंडीगढ़ – रैंक 2

सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सेक्टर-32 – रैंक 35

डीएमसी लुधियाना – रैंक 40

हालांकि डेंटल श्रेणी में पंजाब का कोई भी संस्थान टॉप 50 में नहीं आ सका.

फार्मेसी और आर्किटेक्चर में भी मिला सम्मान

फार्मेसी श्रेणी में भी पंजाब के संस्थानों ने मजबूत प्रदर्शन किया:

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ – रैंक 7

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – रैंक 9

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – रैंक 20

पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला – रैंक 46

वहीं आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग श्रेणी में:

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – रैंक 13

चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर – रैंक 30

मैनेजमेंट रैंकिंग में भी दम दिखाया

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने मैनेजमेंट श्रेणी में 36वां स्थान प्राप्त कर अपनी बहुआयामी क्षमताओं को सिद्ध किया है. हालांकि देश की नई इनोवेशन श्रेणी में पंजाब की कोई भी यूनिवर्सिटी स्थान नहीं बना सकी. इसी प्रकार, कानून (Law) श्रेणी में भी राज्य के किसी संस्थान का नाम शामिल नहीं हो पाया.

सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले संस्थान

‘इंडिया रैंकिंग 2024’ में भाग लेने वाले संस्थानों की संख्या:

1374 संस्थान (सभी श्रेणियों में)

439 यूनिवर्सिटीज़ (सरकारी व प्राइवेट)

1373 इंजीनियरिंग संस्थान

439 फार्मेसी संस्थान

1596 कॉलेज

राज्य की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी कौन?

टॉप स्टेट यूनिवर्सिटी की श्रेणी में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ने देशभर में 5वां स्थान प्राप्त कर राज्य की सबसे श्रेष्ठ सरकारी यूनिवर्सिटी के रूप में खुद को साबित किया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वकीलों द्वारा बार-बार नए मामलों में स्थगन की मांग करने पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने की चिंता जाहिर

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में कार्यवाही के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों द्वारा बार-बार नए मामलों में स्थगन की मांग करने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने वकीलों से आग्रह...
article-image
पंजाब

प्रभु यीशू मसीह का शांति, प्यार व दया का संदेश दुनिया को दिखाता है एकता की राह : ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने क्रिसमस के उपलक्ष्य में मसीही भाईचारे की ओर से निकाली शोभा यात्रा का किया स्वागत होशियारपुर, 18 दिसंबर: क्रिसमस के उपलक्ष्य में आज होशियारपुर में मसीही भाईचारे की ओर से विशाल...
पंजाब

कॉलेज शिक्षकों के संघ ने प्रोफेसर घई के कालेज प्रिंसिपल की कथित बदमाशी का विरोध किया

गढ़शंकर: एसोसिएशन ऑफ अनएडेड कॉलेज टीचर्स द्वारा प्रेस को जारी एक बयान में, एसपीएन कॉलेज मुकेरिया के प्रिंसिपल ने कॉलेज के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर तरुण घई की कथित बदमाशी की कड़ी निंदा की...
Translate »
error: Content is protected !!