ऊना, 18 नवम्बर – निदेशालय स्वास्थ्य एंड सेवाएं कुसुम्मपटी, शिमला द्वारा मेडिकल लैबोरेटरी टैक्निशियन ग्रेड-2 के विभिन्न पद बैच आधार पर भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों में सामान्य वर्ग के 9 पद 6/2016 बैच, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 4 पद 6/2023 बैच, एससी श्रेणी में 5 पद 6/2023 बैच, एससी वर्ग की अंतोदया व बीपीएल श्रेणी में 2 पद 6/2022 बैच, एसटी श्रेणी में 2 पद 6/2023 बैच, ओबीसी के 3 पद, ओबीसी वर्ग की अंतोदया व बीपीएल श्रेणी से 2 पद, ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में 1 पद तथा सामान्य वर्ग की दिव्यांग श्रेणी में 1 पद 6/2023 बैच से भरे जाएंगे।
अक्षय शर्मा ने बताया कि उक्त बैच व श्रेणी के पात्र जिन अभ्यार्थियों ने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है। वे अभ्यार्थी 22 नवम्बर से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाईटhttps://eemis.hp.nic.in/में दर्ज करवा लें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय ऊना या दूरभाष नम्बर 01975-226063 परी सम्पर्क कर सकते हैं।
मेडिकल लैबोरेटरी टैक्निशियन ग्रेड-2 के स्वास्थ्य एंड सेवाएं कुसुम्मपटी में भरे जाएंगे विभिन्न पद
Nov 18, 2023