मेहटियाना : एसएसपी सुरेंद्र लांबा आईपीएस के दिशा निर्देश एवं एसपी सरबजीत सिंह बाहिया डीएसपी शिव दर्शन सिंह निर्देशन एवं इंस्पेक्टर ऊशा रानी मुख्य अधिकारी थाना मोहटियाना ने चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया गया है।
इस अभियान के तहत ए.एस.आई सतनाम सिंह चौकी इनचार्ज अजनोहा, थाना मेहटियाना सहित पुलिस पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुकदमा नंबर 126 दिनांक 23-12-2023 /डीएच 379,4118 तथा मुकदमा नंबर 127 दिनांक 23-12-2023 A/D 379,411 भद थाना मोहटियाणा में जिसमें तांबे की तारें व तेल चोरी करने वाले आरोपी भूपिंदर सिंह उर्फ बिंदा पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम पंडोरी थाना मेहटियाना को गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले में आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर क्रमश: गांव पंजोड़ा और गांव हुकढा थाना मेहटियाना से ट्रांसफार्मर से तेल और तांबा चोरी किया था।