एएम नाथ। मैक्लोडगंज। धौलाधार की गोद में बसे धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ और शाहपुर का सल्ली और बोह दरीणी के ऊपरी क्षेत्र में वीरवार को जमकर बर्फबारी हुई। पर्यटन नगरी के नड्डी, मैक्लोडंगज और डल झील सहित अन्य क्षेत्रों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, धर्मशाला के कोतवाली बाजार और कहचरी अड्डा की सड़कें भी भारी ओलावृष्टि से सफेद हो गईं। जिसे देखने के लिए धर्मशाला की सड़कों में लोगों को तांता लगा रहा। लोग सड़कों पर फोटो खिचवाने उतर आए। वर्ष 2019 में भी इसी तरह कोतवाली और कचहरी तक सड़कों पर भारी ओलावृष्टि हुई थी। इसके अलावा मैदानी इलाकों मेें हो रही लगातार बारिश ने गेहूं सहित अन्य फसलों को संजीवनी प्रदान की है। किसानों के चेहरों में अब खुशी नजर आ रही है। बारिश के चलते किसानों ने गेहूं की फसलों में खाद डालने का काम भी शुरू कर दिया है।
मैक्लोडगंज, डल झील और नड्डी में बर्फबारी
Feb 02, 2024