मैगा रोजगार मेले में 458 नौजवानों ने की शिरकत 239 को मिला रोजगार: अपनीत रियात

by

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्ज लिमिटेड के सहयोग से लगाए गए रोजगार मेले के प्रति नौजवानों में दिखा खासा उत्साह
होशियारपुर :
जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से सोनालिका ट्रैक्टर्ज लिमिटेड में भर्ती के लिए लगाया गया मैगा रोजगार मेला आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है, जिसमें 126 पक्के पदों के अलावा कांट्रेक्टरर्स की ओर से भी अलग- अलग पदों के लिए उम्मीदवारों का चुनाव किया गया। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत जिले की सबसे प्रसिद्ध इंडस्ट्री इंटरनेशनल ट्रैक्टर्ज लिमिटेड के सहयोग से यह मैगा रोजगार मेला लगाया गया, जिसमें अलग-अलग जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी नौजवानों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 458 नौजवानों ने हिस्सा लिया , जिनमें से 239 का मौके पर ही चयन कर लिया गया।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से लगाए जा रहे रोजगार मेलों के प्रति नौजवानों में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ पंजाब बल्कि हिमाचल प्रदेश व हरियाणा राज्य के लोग भी रोजगार मेलों में शामिल हो रहे हैं, जिससे इसकी सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल ट्रैक्टर्ज लिमिटेड सोनालिका की ओर से नौजवानों को रोजगार के बेहतर मौके प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को पूरा सहयोग दिया जा रहा है, जिसके चलते इनके साथ मिलकर कई मैगा रोजगार मेले लगाए जा चुके हैं और भविष्य में और कई रोजगार मेले लगाए जाएंगे।
अपनीत रियात ने बताया कि सोनालिका की ओर से कंपनी पे रोल पर 126 पदों के लिए चयन किया गया, जिनमें ट्रैक्टर्ज असेंबली, व्हीकल क्वालिटी, पेंटर फार पेंट शाप, सब-स्टेशन अटेंडेंट व हैल्पर स्टोर के अलावा कांट्रैक्टर की ओर से भी अलग-अलग पदों के लिए नियुक्ति की गई। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में जिले में नौजवानों को रोजगार के बेहतर मौके उपलब्ध करवाने के लिए रोजगार मेले लगाए जाएंगे। उन्होंने नौजवानों को इन रोजगार मेलों में अधिक से अधिक हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि जरुरतमंद नौजवान इन रोजगार मेलों का अवश्य लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि रोजगार मेलों संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नंबर 62801-97708 पर कामकाज वाले दिन सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर उनके साथ जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंकज कृपाल के बड़े भाई के देहांत पर सांसद मनीष तिवारी ने दुख प्रकट किया

गढ़शंकर : काग्रेस के बरिष्ठ नेता व बार एसोसिएशन गढ़शंकर के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज कृपाल की बड़े भाई शील महिन बौबी का गत दिनों दिहांत हो गया था। उनकी आत्मिक शांति के लिए गरूड़...
article-image
पंजाब

मुलाजिम व पेंशनर नेताओं ने सरकार की गलत नीतियों को लेकर पंजाब सरकार का पुतला फूंका

गढ़शंकर, 10 नवंबर: पंजाब सरकार द्वारा मुलाजिमों व पेंशनर्स की मांगों के प्रति अपनाए गैर जिम्मेदाराना रवैया के विरुद्ध पंजाब मुलाजिम व पेंशनर्स सयुंक्त फ्रंट के आह्वान पर गढ़शंकर इकाई के नेताओं ने बारिश...
article-image
पंजाब

हरिद्वार में सतगुरु रविदास जी का 648वां प्रकाश पर्व श्रदापूर्वक मनाया

होशियारपुर/हरिद्वार/ गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसायटी (रजि.) पंजाब के नेतृत्व में सतगुरु रविदास महाराज जी का 648वां प्रकाश पर्व निर्मला छावनी आश्रम, हरिद्वार में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।...
article-image
पंजाब

लोक निर्माण एवं ऊर्जा मंत्री 21 को गढ़शंकर-कोकोवाल मजारी सड़क के निर्माण कार्य का करेंगे शिलान्यास : चरणजीत सिंह चन्नी

गढ़शंकर: लोक निर्माण एवं ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ 21 फरवरी को शाम 4 बजे बीत क्षेत्र के अड्डा झुग्गियां में गढ़शंकर-कोकोवाल मजारी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस समय गढ़शंकर विधानसभा...
Translate »
error: Content is protected !!