गढ़शंकर : मैडीकल प्रैकटीशनर्स एोसिएशन पंजाब, जिला होशियारपुर की समूह टीम की सैला खुर्द में जिले के संरक्षक डा.गुरजीत सिंह व जिला अध्यक्ष डा. अकाशदीप वेदी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें बिभिन्न गावों में प्रेकटिस करते प्रैकटीशिनर्स ने हिस्सा लिया और सभी ने अपने पेशे में ईमानदारी के साथ लोग सेवा करने की सुगंध खाई। मीटिंग में सर्वसमिति से डा. गिरदावर सिंह को प्रदेश कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगो को सेहत सेवाएं प्रदान करने में एसोसिएशन योगदान डाल रही है। उन्होंने पंजाब सरकार से भी लोगो के हुए नुकसान की भरपाई करने आ आग्राह किया और पंजाब सरकार दुारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिंम का सर्मथन किया। उकत मीटिंग में मनजीत सिंह, गिरदावर सिंह, हरबंस बंगा, नरेश कुमार, हरभज, रछपाल सिंह, सतविंदर सिंह, युद्धवीर, नरिंद्र कुमार मौजूद थे।