चंडीगढ़ : चंडीगढ़ की सडक़ों के साथ रिक्त पड़ी जगहों पर समाज सेविका व वतावरण प्रेमी विजय शीरा ने मैडीशनल पौदे लगाकर लोगो को नई प्रेरणा देते हुए कहा कि मैडीशनल यहां वातावरण को स्वच्छ बनाने में यह पौदे उपयोगी होगे वहीं हमारी सेहत की भी रक्षा करेगें। उन्होंने शहरियों से आग्राह किया कि हम सभी सडक़ों के साथ रिक्त पड़ी जगहों पर इस बरसात के मौसम में मैडीशनल पौदे लगाए। उन्होंने कहा कि आज वातावरण में असुतंलन पैदा हो चुका है और प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौदे लगाए और उन्में मैडीशनल पौदे लगाने को प्राथमिक्ता दें। ताकि यहां वातावरण स्वच्छ होने में पौदे अहम भुमिका निभाएगे और हमें बिमारियों से मुक्त करवाने के लिए मैडीशनल पौदों के पत्ते, जड़े, फल व फूल काम आते है।
मैडीशनल पौदे लगाए समाज सेविका विजय शीरा ने
Jul 14, 2021