लुधियाना, 1 दिसंबर: जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन दीवान ने कल लुधियाना के एक मैरिज पैलेस में हुई फायरिंग की घटना के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई है और आर्म्स लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया की भी जांच किए जाने की मांग की है।
यहां जारी एक बयान में, दीवान ने कहा कि जिस तरह से पक्खोवाल रोड स्थित एक मैरिज पैलेस में फायरिंग की घटना हुई और दो लोगों की जान चली गई, यह बहुत दुख और चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि शहर में हर दिन कई तरह के कार्यक्रम होते हैं और उनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। लेकिन जिस तरह से यह घटना हुई है, उससे कानून-व्यवस्था की स्थिति के साथ-साथ थोक में जारी किए गए आर्म्स लाइसेंसों पर भी सवाल उठते हैं।
इस घटना के बारे में उन्होंने कहा कि शादी समारोह के दौरान फायरिंग करने वाले लोग आपराधिक विचारधारा से जुड़े लोग लगते हैं। इन हालातों में जहां ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की ज़रूरत है, वहीं हथियारों के लाइसेंस और पहले जारी किए गए ऐसे लाइसेंसों की प्रक्रिया की भी जांच करने की ज़रूरत है, ताकि खुद की रक्षा के लिए खरीदे गए हथियार दिखावे और आपराधिक घटनाओं का कारण न बनें। इसी के साथ ही, उन्होंने लाइसेंस जारी करने से पहले पड़ताल की कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी अपील करते हैं कि वे मामले की पूरी जांच के लिए सख्त आदेश दें।
