मैरिज पैलेस में फायरिंग की घटना कानून-व्यवस्था के लिए चिंता का विषय; हथियारों के लाइसेंसों की भी जांच हो: पवन दीवान

by

लुधियाना, 1 दिसंबर: जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन दीवान ने कल लुधियाना के एक मैरिज पैलेस में हुई फायरिंग की घटना के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई है और आर्म्स लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया की भी जांच किए जाने की मांग की है।

यहां जारी एक बयान में, दीवान ने कहा कि जिस तरह से पक्खोवाल रोड स्थित एक मैरिज पैलेस में फायरिंग की घटना हुई और दो लोगों की जान चली गई, यह बहुत दुख और चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि शहर में हर दिन कई तरह के कार्यक्रम होते हैं और उनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। लेकिन जिस तरह से यह घटना हुई है, उससे कानून-व्यवस्था की स्थिति के साथ-साथ थोक में जारी किए गए आर्म्स लाइसेंसों पर भी सवाल उठते हैं।

इस घटना के बारे में उन्होंने कहा कि शादी समारोह के दौरान फायरिंग करने वाले लोग आपराधिक विचारधारा से जुड़े लोग लगते हैं। इन हालातों में जहां ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की ज़रूरत है, वहीं हथियारों के लाइसेंस और पहले जारी किए गए ऐसे लाइसेंसों की प्रक्रिया की भी जांच करने की ज़रूरत है, ताकि खुद की रक्षा के लिए खरीदे गए हथियार दिखावे और आपराधिक घटनाओं का कारण न बनें। इसी के साथ ही, उन्होंने लाइसेंस जारी करने से पहले पड़ताल की कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी अपील करते हैं कि वे मामले की पूरी जांच के लिए सख्त आदेश दें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डीएवी कालेज गढ़शंकर में बचत खाता संबंधी सेमिनार आयोजित

गढ़शंकर, 26 सितम्बर: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया गढ़शंकर द्वारा डीएवी कालेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में बचत खाता खुलवाने संबंधी सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक मैडम दीपा रंजन ने छात्राओं से बचत...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज डुमेली में व्यक्तित्व विकास एवं करियर परामर्श कार्यक्रम का किया आयोजन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत संचालित शिक्षण संस्थान संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली में कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा व्यक्तित्व विकास करियर एवं परामर्श कार्यक्रम का...
article-image
पंजाब

बास्केटबाल में स्टेट गोल्ड मैडल जीतने वाली खिलाडिय़ों को सचदेवा ने दिए स्पोर्ट्स शूज

होशियारपुर, 04 नवंबर: जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि ‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2023’ में गोल्ड मैडल लाने वाली होशियारपुर की खिलाडिय़ों को समाज सेवी परमजीत सिंह सचदेवा ने प्रोत्साहित करते हुए स्पोर्ट्स...
article-image
पंजाब

त्यौहारों के मद्देनजर मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान और होगा तेज

दुकानदारों व मैन्यूफैक्चरर को बनती लाईसेंस कैटागिरी में फीस जमा करवाने की अपील की होशियारपुर, 21 सितंबर: जिला स्वास्थ्य अ िधकारी डा. लखवी सिंह ने पिपलांवाला व सिंगड़ीवाला में दुकानदारों व मैन्यूफैक्चररों के यहां...
Translate »
error: Content is protected !!