गढ़शंकर। मैहंदवानी कोट सड़क पर गांव मैहंदवानी के निकट हिमाचल प्रदेश कि एक उद्योगिक इकाई को क्रूड ग्लिसरीन लेकर जा रहे टैंकर के पलट कर नीचे खाई में गिरने से केमिकल (क्रूड ग्लिसरीन) के रिसाव होने से जंगल में आधा किलोमीटर तक केमिकल फ़ैल गया। हालाँकि दुर्घटना में चालक बाल बाल बच गया। जिसके बाद उद्योगिक इकाई के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वहां जंगल में पड़े क्रूड ग्लिसरीन के कुछ मात्रा टैंकरों में भर कर ले गए। लेकिन क्रूड ग्लिसरीन ज्यादातर जंगल के झाड़ियों में ही पड़ा रहा।
सुवह करीब नौ वजे हिमाचल प्रदेश में मौडूलस कॉस्मेक्टिक प्राइवेट लिमिटेड को के क्रूड ग्लिसरीन लेकर जा रहा टैंकर दूसरी साइड से आ रहे टिप्पर के चलते अनयंत्रिंत हो कर पलट गया और सड़क के नीचे खाई में गिर गया। टैंकर के नीचे गिरने से उसमें से क्रूड ग्लिसरीन के रिसाव होना शुरू हुआ जो आधा किलोमीटर दूर तक जंगल की झाड़ियों में से होता हुआ फ़ैल गया। जिसके बाद उक्त उद्योगिक इकाई के अधिकारी व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और यहां पर ज्यादा क्रूड ग्लिसरीन पड़ा था। वहां से पाइप से सक कर टैंकरों में भर कर ले गए। लेकिन जो झाड़ियों में विखर चूका था। वह वहां पर ही पड़ा हुआ था। जिससे जंगल में झाड़ियों को नुकसान होने के इलावा जीव जंतुओं को नुक्सान होने की आशंका बन गई।
गांव मैहंदवानी के पूर्व सरपंच कुलभूषण कुमार व दविंदर कुमार ने कहा कि उक्त क्रूड ग्लिसरीन को जंगल से पूरी तरह हटा कर पानी से साफ़ करना चाहिए ताकि जंगल की झाड़ियों व जीव जंतुओं को नुक्सान होने की आशंका का समाधान हो सके। उन्हीनों पुलिस व प्रशासन से भी मांग की कि गढ़शंकर से हिमाचल को जाने वाले सभी सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोडिड व नियमों की धज्जियां उड़ा रहे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
डीएफओ हरभजन सिंह ने ने सम्पर्क करने को कहा पता करवाता हूँ कि कौन सा केमिकल या क्रूड ग्लिसरीन है। अगर कोई झाड़ियों या जंतुओं को नुक्सान होने की आशंका हुयी तो उससे सबंधित लोगो से बात कर वहां से साफ़ करवा देंगे।
मौडूलस कॉस्मेक्टिक प्राइवेट लिमिटेड के एचआर कमल शर्मा जो मौके पर मौजूद थे ने कहा यह तो एक दुर्घटना है। किसी ने जानबूझ कर नहीं किया। यह जो रिसाव हुआ है, यह कोई केमिकल नहीं है यह क्रूड ग्लिसरीन है। जो फ़ूड प्रोडकट का हिस्सा है। जिसका किसी भी किस्म की झाड़ियों या जीव जंतुओं को कोई नुक्सान नहीं हो सकता। फिर भी जितना हो सके हम इससे यहां से उठा रहे है।