मंज़िल को पाने का जुनून हो, तो कोई मंच बड़ा नहीं लगता : विक्रांत
एएम नाथ। ऊना : मैहतपुर बसदेहड़ा के विक्रांत भारद्वाज (पुत्र श्री संदीप भारद्वाज, वार्ड नं. 4, नगर परिषद मेहतपुर बसदेहड़ा) ने यह सच कर दिखाया।
17 साल की उम्र में, विक्रांत ने पहले मिस्टर हिमाचल का खिताब जीता और फिर 15 नवम्बर 2025 को पंचकूला में आयोजित वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (WFF) इंडिया चैंपियनशिप में मिस्टर इंडिया (जूनियर केटेगरी) बनकर इतिहास रच दिया।

यह जीत सिर्फ़ एक नाम या शहर की नहीं; यह हर उस मां-बाप की जीत है जो अपने बच्चे को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं।

यह ऊना की मिट्टी की पहचान है; जहां मेहनत भी है, संस्कार भी, और आत्मविश्वास भी।
जैसे आज का युवा नशे और चिट्टे में फंसकर अपनी जवानी बर्बाद कर रहा है, वैसे में विक्रांत जैसे युवा उनके लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं; जो यह दिखाते हैं कि मेहनत से हर मुकाम पाया जा सकता है।
