गढ़शंकर: गांव मैहिंदवानी वइमैहिदवानी गुज्जरां के बालीवाल व क्रिकेट के खिलाडिय़ों को स्र्पोटस किटें खरीदने के लिए गांव मैहिंदवानी की पंचायत को 75 हजार को चैक पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने सौंपा। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा कि युवाओं के लिए हमेशा काग्रेस ने काम किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रह कर खेलों व पढ़ाई की और ध्यान लगाना चाहिए। आज सभी बालीवाल के सभी खिलाडिय़ों के लिए किटें देने के लिए ग्राम पंचायत को चैक दिया है तो अव क्रिकेट के खिलाडिय़ों ने भी स्र्पोटस किटों की मांग की है तो पंचायत उन्हें भी किटें उपलब्ध करवा दें, जितने पैसों की उनके लिए जरूरत हुई वह भी दे दिए जाएगे। सरपंच दिलबाग सिंह नंबरदार की गांव की फिरनी बनाने के लिए ग्रांट की मांग पर कहा कि आप तीन दिन में काम शुरू करवा दो जितनी ग्रांट चाहिए वह लाकर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले सिंचाई का टियुबवैल लगाया था तो अव मैहिंदवानी व मैहिंदवानी गुज्जरां के लिए एक एक सिंचाई का टियुबवैल मंजूर करवा दिया गया और शीध्र गांवों में सिंचाई के टियुबवैल लगाने शुरू कर दिया जाएगा। इसके ईलावा दोनों गावों के लिए पहले भी ग्रांट दी है और जितनी और ग्रांट चाहिए वह भी लाकर दी जाएगी। इस समय सरपंच दिलबाग सिंह, सरपंच पम्मी किसाना, कोआप्रेटिव सुसायिटी पंडोरी बीत के प्रधान हुस्न लाल बजाड़ , पंच गुरदीप सिंह, रोशन लाल, नरेश चंद, तारा चंद, नरेश फौजी, जौली पंडित, सुनील कुमार बाबा, नंबरदार दर्शन सिंह, अविनाश चंद्र, हरी सिंह, संजीव कुमार, बंटी, जगरूप सिंह राणा आदि मौजूद थे।
मैहिंदवानी व मैहिदवानी गुज्जरां के खिलाडिय़ों को स्र्पोटस किटें देने के लिए 75 हजार का चैक दिया
Oct 22, 2021