माहिलपुर : बीती रात थाना माहिलपुर के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने हुई टक्कर में एक कि मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। माहिलपुर पुलिस ने मिरतक का शव कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी थी। प्राप्त जानकारी मुताबिक बीती रात करीब आठ बजे जसकरण सिंह पुत्र कश्मीर सिंह व रूप सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी दीनोवाल थाना गोबिंद वाल जिला तरनतारन अपने मोटरसाइकिल नंबर पीबी 46 एच6731 पर सवार होकर श्री आनंदपुर साहिब से माथा टेक कर वापस लौट रहे थे और इब वह माहिलपुर थाने के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे अन्य मोटरसाइकिल सवार युवक के साथ टकरा गए। इस टक्कर में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया और ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों ने दूसरे मोटरसाइकिल सवार युवक गुरप्रीत सिंह उर्फ पीता पुत्र बलकार सिंह निवासी बाडीयां कलां को मिरतक घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मिरतक अपने गांव से टूटोमजारा जा रहा था। वहीं दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिविल अस्पताल होशियारपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मिरतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर के शवगृह में रखवा दिया था।
मोटरसाइकिलों की आमने सामने हुई भिडंत में एक कि मौत, दो घायल
कैप्शन… दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल व मिरतक की फ़ाइल फ़ोटो।