गढ़शंकर । गांव गढ़ी मटटों में बीबी गुरमीत कौर, बलविंदर कौर की अध्यक्षता में सीपीएम की महिला सदस्यों दुआरा दो सभाएं की गई। इस दौरान बजट की प्रतियां जलाकर अपना विरोध व्यक्त किया और संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया गया।
जिन्हें संबोधित करते हुए सीपीएम नेता सुभाष मट्टू व पंचायत समिति सदस्य सुरिंदर कौर चुम्बर ने कहा कि अडानी और अंबानी के कॉरपोरेट के पक्ष में बजट मोदी सरकार ने पेश किया। उन्हींनो ने कहा कि 81 करोड़ लोगों के 2 रुपये गेहूं , 3 रुपये चावल के कार्ड के काट दिए गए। 8000 करोड़ की किसान योजना में कटौती कर दी गई।
उन्होंने रोजगार सृजन के लिए बुनियादी ढांचे में सरकारी निवेश बढ़ाने, खाद्य पदार्थों और दवाओं सहित आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी वापस लेने की मांग की। इस मौके पर बीबी बख्शीश कौर, जगीर कौर, गुरमीत कौर, बलजिंदर कौर, बलविंदर कौर, संतोष कुमारी, बलविंदर कौर, परमिंदर कौर, जगवंत कौर, जसवीर कौर, सोनिया, किशना, हरबंस कौर आदि मौजूद रहीं।
133 : बजट की प्रतियां जलाती हुई सीपीएम की महिला सदस्य।
मोदी सरकार दुआरा पेश केंद्रीय बजट ली प्रतियां जलाई : सीपीएम की महिला सदस्यों ने गांव गढ़ी मटटों में
Feb 23, 2023