गढ़शंकर । गढ़शंकर के गांव मोरवाली में हुए ट्रिपल मर्डर में फरार चल रहे को आरोपी उत्तर प्रदेश के ललितपुर से गढ़शंकर पुलिस ने उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ सयुंक्त ऑपरेशन में ग्रिफ्तार कर लिया है। उक्त ट्रिपल मर्डर में नामजद इक्कीस आरोपियों में से अब तक मुख्यारोपी सहित 12 को ग्रिफ्तार कर चुकी है।
ट्रिपल मर्डर के आरोपी जसबीर सिंह बब्बू निवासी बसियाला को उत्तर प्रदेश के ललितपुर से गढ़शंकर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ सयुंक्त ऑपरेशन में ग्रिफ्तार कर लिया है। गढ़शंकर पुलिस वहां गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोपी को अदालत में पेश करने के बाद गढ़शंकर लाकर जसबीर सिंह बब्बू से पूछताश कर ट्रिपल मर्डर की पर्ते खोलने की कोशिश करेगी।
डीएसपी जसप्रीत सिंह :आरोपी जसबीर सिंह बब्बू निवासी बसियाला को उत्तर प्रदेश से ग्रिफ्तार किया जा चूका है। गढ़शंकर से पांच पुलिस कर्मचारी आरोपी जसबीर सिंह बब्बू निवासी बसियाला को इनपुट के आधार पर उत्त रप्रदेश के ललितपुर गए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस के टेक्निकल सहयोग से ट्रिपल मर्डर के आरोपी जसबीर सिंह बब्बू को पकड़ा है। अब वहां उससे अदालत में पेश करने के बाद गढ़शंकर लाया जायेगा। जिसके बाद उससे पूछताश की जाएगी।
बता दे कि गांव मोरवाली में नौ नवंबर को तीन युवकों का काफी संख्यां में एकत्र युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर तीन युवकों मनप्रीत सिंह उर्फ़ मनी , गुरशरण सिंह और गुरसुखतयार सिंह का मर्डर कर दिया था। ट्रिपल मर्डर में मनप्रीत सिंह उर्फ़ मनी की माता जसबीर कौर के बयानों में पर 11 युवकों सहित एक दर्जन से अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने जाँच के बाद और दस लोगों को ट्रिपल मर्डर में नामजद कर लिया था।
मोरवाली ट्रिपल मर्डर : आरोपी जसबीर सिंह बब्बू निवासी बसियाला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर से किया ग्रिफ्तार
Jan 27, 2025