फरीदकोट। वर्ष 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले व उससे जुड़ी बहिबल कलां व कोटकपूरा गोलीकांड की घटनाओं पीड़ित परिवारों व पंथक संगठनों ने ठोस कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि राज्य सरकार बार बार मोर्चे से कार्यवाही के लिए समय की मांग करती आ रही है और बीती 14 अक्टूबर को आयोजित शहीदी समागम में राज्य सरकार ने मोर्चे से डेढ़ माह का समय लिया था जो बुधवार को समाप्त हो गया है तथा अब वीरवार को बैठक करके संघर्ष की घोषणा करने का फैसला किया है। इंसाफ मोर्चे के नेता व गोलीकांड पीड़ित परिवार सदस्य सुखराज सिंह ने बताया कि 14 अक्टूबर को समागम के दौरान राज्य सरकार की तरफ से पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने डेढ़ माह में कार्यवाही का भरोसा दिया था लेकिन डेढ़ माह बाद भी सरकार ने कुछ नहीं किया। ऐसे हालात में संगत के पास संघर्ष करने के अलावा कोई और रास्ता नजर नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने महज 24 घंटे में कार्रवाई का एलान किया था, लेकिन सरकार के 8 माह बीत जाने पर भी सरकार कुछ नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ही उनसे कई बार समय ले चुकी है और हर बार समय बढ़ाने की बात की करती है लेकिन इस बार पंथक संगठनों ने तीखे संघर्ष की तैयारी कर ली। वीरवार को पंथक संगठनों की तरफ से बैठक करके अगली रणनीति का एलान किया जाएगा।