मोहाली के एक कोचिंग सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग : फिरौती का लेटर छोड़कर बदमाश फरार

by

पंजाब में मोहाली के डेराबस्सी में एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक प्राइवेट ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। 19 सितंबर को दोपहर में हुई, जिसमें हमलावरों ने ऑफिस की पहली मंजिल पर पहुंचते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं।  जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।   बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। वे ऑफिस में घुसकर सीधे पहली मंजिल पर गए और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान ऑफिस के कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है। घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

बदमाशों ने फेंका फिरौती लेटर :   घटनास्थल से बदमाशों ने एक लेटर भी फेंका है, जिसमें फिरौती की मांग की गई है। इस लेटर ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके।  मिली जानकारी के मुताबिक, मोहाली के डेराबस्सी में एक इमिग्रेशन और आइलेट्स कोचिंग सेंटर का ये मामला बताया जा रहा है, करीब 5 राउंड फायरिंग हुई है। दिनदहाड़े नकाबपोश लुटेरों ने यह फायरिंग की है। आरोपियों ने पहले कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगी थी।

पहले भी लेटर देकर मांगी थी रंगदारी :   कंपनी के मालिक हरविंदर सिंह ने बताया कि आज ( 19 सितंबर ) दो युवक उनके सेंटर पर आए, जिन्होंने मुंह कवर किया हुआ था। रिसेप्शन पर जो मैडम बैठी थी, उन्हें आरोपियों ने एक पत्र सौंपा। साथ ही कहा कि यह पत्र अपने सर को दे देना। उन्होंने बताया जब उनकी तरफ पत्र खोला गया तो उसके एक खोखा रंगदारी मांगी गई थी। वहीं, उसमें खेड़ी गुर्जरा गैंगस्टर तिहाड़ जेल लिखा हुआ है। साथ कहा है कि मेरे बारे में फेसबुक और सोशल मीडिया में सारी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही कहा है कि इस बारे में किसी को कुछ भी मत बताना, वरना वह अगला कदम उठाएंगे।

तहकीकात में जुटी पुलिस :  फिलहाल पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी हुई है और आशंका है कि यह किसी संगठित गिरोह की करतूत हो सकती है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही मामले पर विस्तृत जानकारी देने की बात कह रहे हैं। वहीं, घटना से जुड़ी जांच जारी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने खनन नीति के बारे में क्रशर व जमीन मालिकों को किया जागरुक : कहा, नई नीति का अधिक से अधिक लाभ लें क्रशर व जमीन मालिक

नई नीति से अवैध खनन पर सख्ती होगी व रोजगार को मिलेगा बढ़ावा होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाब सरकार के खान एवं भूविज्ञान विभाग की ओर से जारी पंजाब स्टेट माइनर मिनरल (संशोधन) पॉलिसी-2025 के...
article-image
पंजाब

ओंकारेश्वर से कावड़ (गंगाजल) लेकर कावड़ दर्शन कुमार चले थे और 32 दिन के बाद करीब 1425 किलोमीटर पैदल रास्ता तय करके आज गढ़शंकर पहुंचे

कावड़ लेकर पहुंचे हाजीपुर के दर्शन कुमार का लंगर कमेटी द्वारा भव्य स्वागत गढ़शंकर :  श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर के सेवादारों और शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष में...
article-image
पंजाब

50 ग्राम हेरोइन सहित युवक ग्रिफ्तार 

गढ़शंकर।  गढ़शंकर पुलिस ने बीत इलाके के गांव  युवक को 50 ग्राम हेरोइन सहित ग्रिफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया। एसएसपी सुरेंदर लाबां के दिशा निर्देशों पर डीएसपी जसप्रीत सिंह की हिदायतों पर एसएचओ...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

250 करोड़ रूपये से होगा माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर का सौंदर्यीकरण : माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा –

अम्ब में बनेगा नया बस अड्डा रोहित भदसाली।  अंब, (ऊना), 26 सितंबर. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए माता श्री...
Translate »
error: Content is protected !!