होशियारपुर, 5 दिसंबर: पंजाब सरकार द्वारा संचालित मोहाली के माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स में तीसरे बैच की प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में पूरी जानकारी संस्थान की वेबसाइट www.mbafpigirls.in पर उपलब्ध कराई गई है।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 2022 में लड़कियों को नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद पंजाब सरकार ने मोहाली में माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट में एनडीए प्रिपरेटरी विंग की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा के बाद इस विंग में दाखिला लेने वाली छात्राओं को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई मोहाली स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल से करवाई जाती है। यह स्कूल इस इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू के तहत जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि एनडीए की तैयारी कर रही छात्राओं को पंजाब सरकार की ओर से एनडीए परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त प्रशिक्षण, रहने, खाने और वर्दी का खर्च पूरी तरह सरकार वहन करती है। इसके अलावा छात्राओं को केवल स्कूल की ट्यूशन फीस देनी होती है।
कोमल मित्तल ने बताया कि यह संस्थान देशभर में किसी भी राज्य सरकार द्वारा संचालित अपनी तरह का पहला संस्थान है। पहले यहां केवल स्नातक के बाद भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना में भर्ती की तैयारी कराई जाती थी, लेकिन अब एनडीए की तैयारी भी कराई जा रही है।