बठिंडा। पंजाब में बठिंडा के हंस नगर गुरुद्वारा साहिब में एक ग्रंथी पर फर्जी आनंद कारज कराने और पैसों के लालच में मौसेरे भाई-बहन का आनंद कारज कराने का आरोप लगा है। एसजीपीसी ने जांच शुरू कर दी है। यह मामला तब खुला जब राजस्थान का एक परिवार आरोपित ग्रंथी की तलाश में बठिंडा पहुंचा। पता चला कि कुछ दिन पहले ग्रंथी ने एक लड़के की शादी उसकी मौसेरी बहन से करा दी थी।
जिसका पता चलते ही सिख नेता पहुंचे तो उस समय भी ग्रंथी गुरुद्वारा साहिब में किसी जोड़े का आनंद कारज करा रहा था। मौका देख वह फरार हो गया। शिरोमणि पंथक अकाली बुड्ढा दल 96 करोड़ी बाबा संता के जिला जत्थेदार कुलवंत सिंह ने कहा कि वह इस मामले की शिकायत एसएसपी से करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त ग्रंथी ने कई गुरुद्वारा साहिब के लेटर पैड बना रखे हैं। उसके हस्ताक्षर स्वयं के हैं, जबकि इन जगहों पर कोई गुरुद्वारा साहिब ही नहीं है। श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश पर एसजीपीसी की धर्म प्रचार कमेटी ने संबंधित गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।