राज चड्ढा तथा सडाणा ब्रदर्स द्वारा पाठी एवं कीर्तनी सिंहों के बच्चों के लिए चैक सौपे
पटियाला : यंग खालसा फाउंडेशन द्वारा वैवज ग्रुप के एमडी डा. राजेन्द्र सिंह राजू चड्ढा का पटियाला पहुंचने पर सम्मान किया गया। डा. प्रभलीन प्रबंधकीय अधिकारी पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला तथा यंग प्रोग्रेसिव सिख फोरम के अध्यक्ष द्वारा एक नई पहल के तहत गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब मे गुरु घर के पाठी सिंह, गुरु घर के कीर्तनी सिंहों के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेते हुए डा. राजेन्द्र सिंह राजू चड्ढा तथा सडाणा ब्रदर्स द्वारा परिवार को चैक चैक प्रदान किए। इस मौके पर यंग खालसा मैराथन का पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
इस मौके पर यंग खालसा फाउंडेरेशन के अध्यक्ष भवनपुनीत सिंह गोलू द्वारा डा. राजेन्द्र सिंह राजू चड्ढा का विशेष तौर पर सम्मान किया गया एवं उनके किए जा रहे प्रयासों सराहना भी की। इस मौके पर हैड ग्रंथी ज्ञानी प्रणाम सिंह, अतिरिक्त मैनेजर करनैल सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरेन्द्र सिंह बजाज, फाउंडेशन के सलाहकार गुरमीत सिंह सडाणा, महासचिव परमिन्द्रवीर सिंह, सुखविन्द्र सेठी, जसलीन सिंह, गुरेन्द्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, इकबाल सिंह सडाणा, सिमरजोत सिंह, गुरतेज सिंह सिद्धू तथा गुरजोत सिंह विशेष रुप से मौजूद थे।
फोटो : यंग खालसा मैराथन का पोस्टर का विमोचन करते हुए।