भारी बरसात के चलते भटियात क्षेत्र में हुआ काफी नुकसान
एएम नाथ। चम्बा : युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री सुनाभ सिंह पठानिया ने शनिवार को भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिक्करी में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को फौरी राहत राशि प्रदान भी करवाई गई। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलवाया।
गौर हो कि भटियात में करीब 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है।
जिसके चलते क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। लाहड़ू -चुवाड़ी सड़क आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद हो चुकी है। इसके साथ अन्य मार्ग भी बंद है। श्री सुनाभ सिंह पठानिया ने कहा कि गत दिवस जानद्रोग पंचायत के भगसियार व डुलियार गांव में बादल फटने से काफ़ी नुकसान हुआ है। बादल फटने से हुए भूस्खलन के कारण से कई घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। दोनों गांव के करीब 300 लोगों ने सुरक्षित स्थान पर भाग कर जान बचाई थी। प्रदेश भर में सबसे ज्यादा बारिश जिला चंबा के भटियात में ही रिकॉर्ड की गई है। भटियात में अन्य जगह पर भी भूस्खलन की सूचना है जिसमें गगाहर गांव में भारी भूस्खलन से घरों को खतरा हो गया है।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री सुनाभ पठानिया ने प्रभावित गांव का दौरा कर प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के मकान को नुकसान हुआ है। उसे राजस्व विभाग की ओर से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से बात की जाएगी, ताकि लोगों की जिंदगी फिर पटरी पर आ सके।