गढ़शंकर, 28 मार्च : माहिलपुर शहर में चंडीगढ़ चौक पर एक बेकरी दुकान से समान लेने आये युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर हत्या कर दी और घटनास्थल से हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। घटना के बाद शहर में दहशत फैल गई है और लोग ढ़ीली सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन को कोस रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक युवक सनी भारद्वाज (35) पुत्र हरी ओम निवासी माहिलपुर करीब बुलेट मोटरसाइकिल पर चंडीगढ़ चौक के पास पांच बजे राणा बेकरी पर आया और सामान लेने के लिए दुकान के अंदर गया तो पीछे से आये नकाबपोश युवक ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। घटना के बाद सनी को इलाज के सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों ने बताया कि मिरतक की छाती में गोलियां लगी थी। इस बाबत दुकान मालिक महेश कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे और जैसे ही सनी भारद्वाज अपना मोटरसाइकिल खड़ा कर दुकान के अंदर आया तो एक युवक जिसने अपने चेहरा कपड़े से ढका हुआ था उसने सनी पर करीब 6-7 फायर कर दिए और वह बेखौफ होकर बाहर मोटरसाइकिल पर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया।
गौरतलब है कि मिरतक के विरुद्ध थाना माहिलपुर ममे आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था और वह पिछले दिनों जमानत पर आया हुआ था। घटना के बाद यहां माहिलपुर पुलिस
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है वही शहर में दिनप्रतिदिन हो रही गोलीबारी की घटनाओं से लोगों में दहशत फैल गई है।
कैप्शन…
मिरतक सनी भारद्वाज।