युवती की घिनौनी सच्चाई आई सामने : पुलिस भी सच जानकर हैरान

by
गरा :  एत्माद्दौला थाने में कटरा वजीर खां निवासी अजय तोमर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था। वह जेल में बंद है। पुलिस विवेचना में मामला हनी ट्रैप का निकला। वसूली के लिए एक युवती ने पूरी कहानी बनाई थी। कोर्ट में बयान से पहले युवक के परिजन से रुपयों की मांग की गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस से जुड़ीं दो युवतियों को दिल्ली से पकड़ा है। आगरा निवासी एक युवती की तलाश में दबिश दी जा रही है।
परिवार ने दी कॉल रिकार्डिंग :   फिरोजाबाद निवासी एक युवती 9 अक्तूबर को एत्माद्दौला थाने पहुंची थी। आरोप लगाया कि अजय तोमर ने घर में काम करने बुलाया था। बाद में बेहोश करके दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी अजय को गिरफ्तार करके जेल भेजा। आरोपी के परिजन पुलिस अधिकारियों से मिले। उन्होंने कुछ कॉल रिकार्डिंग दीं। बेटे को साजिश के तहत फंसाने की बात कही।
डीसीपी सिटी से मिले युवक के घरवाले :    डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के मुताबिक, युवक के घरवालों उनसे मिले थे। बताया कि कुछ लोग 15 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। अब 5 लाख की मांग कर रहे हैं। बोल रहे हैं कि रुपये मिलते ही समझौता हो जाएगा। कोर्ट में बयान से आरोपी छूट जाएगा। परिजनों की बात और रिकार्डिंग सुन छानबीन की गई। सामने आया कि जिस युवती ने मुकदमा दर्ज कराया, वह फिरोजाबाद की रहने वाली नहीं है। उसका नाम भी कुछ और है।
ज्योति ने बनाया पूरा प्लान :   वह दिल्ली की रहने वाली शाइस्ता परवीन है। ट्रांसपोर्ट नगर निवासी तनु अजय को पहले से जानती थी। तनु की मुलाकात शाइस्ता परवीन और ज्योति से हुई। ज्योति ने पूरा प्लान बनाया। उसने अजय की पहचान शाइस्ता से करा दी। मामले में अजय के परिजनों को बुधवार को दीवानी बुलाया था। पुलिस युवतियों के बयान दर्ज करने की बोलकर सोनी उर्फ शाइस्ता और ज्योति को थाने ले आई। उनसे पूछताछ की तो हकीकत सामने आ गई। दुष्कर्म के मुकदमे में युवती और उसकी सहेली को जेल भेजा जाएगा। तनु की तलाश की जा रही है। एक और नाम सामने आया है। वह मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहा था।UP: ‘बटेंगे तो कटेंगे’ सीएम योगी के बयान पर लगे होर्डिंग फाड़ डाले, सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

पहले भी पकड़ा गया था गैंग
पहले भी गैंग हरीपर्वत क्षेत्र में पकड़ा गया था। इसमें अधिवक्ता सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। एक युवती ने युवक को जाल में फंसाया था। होटल में मिलने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मैसर्ज एस.आई.जी फूड प्रोडक्ट्स को इन प्रिंसिपल अप्रूवल सर्टिफिकेट किया जारी : 25 औद्योगिक ईकाईयों को जिले में अब तक समयबद्ध इन प्रिंसिपल अप्रूवल की जा चुकी हैं जारी: कोमल मित्तल

होशियारपुर, 16 जनवरी:   डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश में औद्योगिक ईकाईयों को प्रफुल्लित करने व उद्योगों को राहत देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे...
article-image
पंजाब

विधायक डॉ. रवजोत ने सुनी शाम चौरासी के लोगों की समस्याएं : समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही किया समाधान

होशियारपुर, 3 अगस्त :  विधानसभा क्षेत्र शाम चौरासी के विधायक डॉ. रवजोत सिंह ने ज़िला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और...
पंजाब

गोलियां मार कर सास की हत्या व पत्नी को गंभीर घायल करने वाले मनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज।

माहिलपुर – गोलियां मारकर सास की हत्या व पत्नी को गोलियां मार कर गंभीर घायल करने वाले एनआरआई मनदीप सिंह के खिलाफ चब्बेवाल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। चब्बेवाल पुलिस ने आरोपी...
Translate »
error: Content is protected !!