युवती की मीठी-मीठी बातों में फंस गया 57 साल का किसान : 3 करोड़ 72 लाख 84 हजार 999 रुपये उड़ा ले गई हसीना

by
खन्ना :   माछीवाड़ा साहिब में एक किसान से करोड़ों रुपये की साइबर ठगी हुई है। 57 साल का किसान सोशल मीडिया के जरिये एक युवती की मीठी-मीठी बातों में फंस गया, लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं था कि उसके साथ इतना बड़ा फ्रॉड हो जाएगा।
फॉरेक्स ट्रेडिंग (विदेशी मुद्रा व्यापार) का लालच देकर सोशल मीडिया पर एक युवती ने किसान को ऐसे अपने जाल में फंसाया कि वह 3 करोड़ 72 लाख 84 हजार 999 रुपये गंवा बैठा। इस केस में खन्ना के साइबर क्राइम थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस तकनीकी साधनों से जांच में जुटी है और कोशिश की जा रही है कि आरोपियों का पता लगाया जा सके।
पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत में 57 वर्षीय संजीव पांधी ने बताया कि किसी अज्ञात युवती ने टेलीग्राम एप पर सुनीता गुप्ता नाम से बनाई आईडी से उसे मैसेज किया। उसे फारेक्स ट्रेडिंग (विदेशी मुद्रा व्यापार) करने के लिए कहा गया। उसे तीन गुणा मुनाफा मिलने का लालच दिया गया। इसके बाद एडमिरल मार्केट्स ग्लोबल लिमिटेड पर संजीव पांधी का ट्रेडिंग अकाउंट खोला गया। इस अकाउंट के माध्यम से लेनदेन शुरू किया गया।
टैक्स के तौर पर जमा करवाए 24 लाख
शिकायतकर्ता के अनुसार फारेक्स ट्रेडिंग के नाम पर खोले गए उक्त खाते में 18 दिसंबर 2024 तक विभिन्न तारीखों को उससे कुल 1 करोड़ 4 लाख 44 हजार 999 रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। इसके बाद उसे व्यापार में मुनाफा दिखाया गया। उसके ट्रेडिंग अकाउंट में 3 करोड़ 66 लाख 16 लाख 595 रुपये दिखाई देने लगे। उसे लगा कि व्यापार सही तरीके से हो रहा है और उसे मुनाफा भेजा जा रहा है। जब उसने यह रकम निकलवानी चाही तो इसमें सफल नहीं हो सका। रकम निकलवाने के लिए उससे 24 लाख रुपये का टैक्स और जमा करवा लिया गया।
अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की राशि
शिकायतकर्ता संजीव पांधी के अनुसार जब उसने 24 लाख रुपये टैक्स जमा कराने के बाद रकम निकालनी चाही तो उसे बोला गया कि 1 करोड़ से ज्यादा पैसे होने कारण खाता फ्रीज हो गया है। इसके लिए अब 80 लाख रुपये और जमा करने होंगे। उसने अपनी पहली रकम को बचाने की मंशा से साइबर ठगों के कहने पर और रकम जमा कर दी। इस प्रकार वह 10 फरवरी 2025 तक कुल 3 करोड़ 72 लाख 84 हजार 999 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर चुका था। बाद में उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई।
 साइबर क्राइम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरप्रताप सिंह ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कोशिश की जा रही है कि केस को ट्रेस करके आरोपियों का पता लगाया जाए और शिकायतकर्ता की रकम उसे वापस दिलाई जाए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गोल्डन टेंपल परिसर में हत्या, आरोपी धर्म प्रचार कमेटी मेंबर : एसजीपीसी ऑफिस में कर्मचारी की छाती कृपाण से मारी

अमृतसर :  गोल्डन टेंपल परिसर में एक कर्मचारी की कृपाण से छाती गोदकर हत्या कर दी गई। यह वारदात गोल्डन टेंपल परिसर में स्थित सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  के ऑफिस...
पंजाब

विधान सभा चुनाव के लिए जनरल आब्जर्वरस, पुलिस आब्जर्वर व खर्चा आब्जर्वर पहुंचे होशियारपुर

चुनाव संबंधी किसी तरह की मुश्किल आने पर उनके मोबाइल नंबरों पर किया जा सकता है संपर्क चुनाव आयोग की ओर से जिले में 4 जनरल आब्जर्वरस, 1 पुलिस आब्जर्वर व 3 खर्चा आब्जर्वर...
article-image
पंजाब

नवचयनित सरपंचों और पंचों के लिए ब्लॉक माहिलपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुया शुरू 

नवचयनित सरपंचों और पंचों के लिए ब्लॉक माहिलपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुया शुरू माहिलपुर : प्रांतीय ग्रामीण विकास संगठन एवं पंचायती राज मोहाली के दिशा-निर्देशों के तहत ब्लॉक माहिलपुर की ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मोबाइल पोलिंग पार्टी ने 15 किलोमीटर पैदल चक्की पंहुच कर डलवाई वोट : भट्टियात  क्षेत्र  में  425 मतदाता  अपने घरों से करेंगे मतदान

एएम नाथ। चंबा, 22  मई :   एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी भट्टियात पारस अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग लोगों को उनके घर द्वार मतदान...
Translate »
error: Content is protected !!