गढ़शंकर : माहिलपुर पुलिस ने गश्त दौरान एक युवती को 182 ग्राम नशीले पदार्थ स्मेत काबू कर लिया।
जानकारी मुताबिक माहिलपुर पुलिस की एक पुलिस पार्टी गांव खानपुर की ओर गश्त पर थी तो घर से पैदल निकली एक लड़की ने पुलिस पार्टी को देखकर हाथ में पकड़ रखा लिफाफा फेंका और निकलने लगी जिसकी तालाछी लेने उस लिफाफे से 182 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ । युवती की पहचान मनदीप कौर उर्फ बाहमणी निवासी सेलकीयाणा(फिलौर) हाल निवासी खानपुर के तौर पर हुई। माहिलपुर पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर युवती खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।