गढ़शंकर। शहीद ए आज़म स भगत सिंह के नानके गाँव मोरांवाली में भगत सिंह की माता पंजाब माता विद्यावती के स्मारक पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंजाब प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रणव कृपाल के नेतृत्व में शहीद ए आज़म भगत सिंह को श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर प्रणव कृपाल ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने हँसते हँसते देश की स्वतंत्रता के लिए फांसी के फंदे को चूमा। उन्होंने कहा कि शहीद ए आजम स भगत सिंह देश के युवाओं के रोल मॉडल हैं| उन्होंने कहा कि वैसे तो शहीद ए आज़म स भगत सिंह भारत के एक अनमोल रत्न हैं, लेकिन इस बार केंद्र सरकार को आधिकारिक तौर पर शहीद ए आज़म स भगत सिंह को भारत रत्न पुरस्कार देना चाहिए। इस अवसर पर आकाशदीप बेदी, रोहित पोसी, आदि भी उपस्थित हुए।