गढ़शंकर: विधानसभा हलका गढ़शंकर के यूथ काग्रेस के नवनिवार्चित अध्यक्ष मनदीप सिंह मोयला को बिभिन्न जनप्रतिनिधियों ने फूलमालाएं पहना कर स्वागत किया और गढ़शंकर हलके का अध्यक्ष बनने पर वधाई दी। इस दौरान नगर कौंसिल गढ़शंकर के अध्यक्ष त्रिभंक दत्त एरी, मार्केट कमेटी के पूर्व चैयरमेन मोहन सिंह थियाड़ा, पंचायत समिति सदस्य राणी, ब्राहमण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूशन शौरी, पवन भम्मियां ने कहा कि मनदीप सिंह मोयला यूथ काग्रेस को मजबूत करेगें और आने वाले चुनावों में काग्रेस की गढ़शंकर से जीत दर्ज करवाने में अहम भूमिका अदा करेगें। इस दौरान मनदीप सिंह मोयला ने कहा कि काग्रेस के साथ युवाओं को जोडऩे केलिए दिन रात काम करेगें और अगामी संसदीय चुनावों के लिए काग्रेस की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने के लिए काम करेगें। जिसके बाद पवन भम्मियां, काला कालेवाल लल्लियां, नंबरदार बलवीर सिंह मेगा, पूर्व सरपंच जगतार सिंह साधोवाल,पार्षद दीपक दीपा, बिल्ला कालेवाल, पार्षद प्रवीण कुमार, अशोक हाजीपुर, नंबरदार परमजीत पम्मा गढ़शंकर, डा. जसवीर सिंह राणा आदि मौजूद थे।
फोटो: यूथ काग्रेस के नवनिवार्चित अध्यक्ष मनदीप सिंह का मूंह मीठा करवाते हुए जनप्रतिनिधि।