गढ़शंकर: यूथ काग्रेस के जिला होशियारपुर का महासचिव चुने जाने पर प्रणव कृपाल व विधानसभा हलका गढ़शंकर का मनदीप सिंह मोयला को अध्यक्ष को चुने जाने पर गढ़शंकर में उनका जोरदार स्वागत किया और वधाई दी। इस दौरान प्रणव कृपाल व मनदीप सिंह मोयला ने कहा कि काग्रेस के साथ युवाओं को जोडऩे के लिए दिन रात काम करेगें और अगामी लोक सभा चुनावों में काग्रेस को जीत दिलाने के लिए काग्रेस अध्यक्ष मलिका अर्जुन, काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद राहुल गांधी व यूथ काग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवी श्रीनिवासन के निर्देशों पर काग्रेस की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने के लिए काम करेगें। इस दौरान काग्रेस के बरिष्ठ नेता एडवोकेट पंकज कृपाल ने जिला के नवनिवार्चित महासचिव व गढ़शंकर हलके के नवनिवार्चित अध्यक्ष मनदीप मोयला को वधाई दी और कहा कि मैं आशा करता हूं दोनों मिलकर गढ़शंकर में काग्रेस को मजबूत करेगें।
Prev
महिलाओं के छाती के कैंसर की जांच के लिए सीएचसी बीनेवाल में लगे कैंप में पहले दिन 50 महिलाओं की गई जांच
Nextविधायक जसबीर गिल ने DC कोमल मित्तल के साथ किया प्रभावित गांव का दौरा: गांव पुल पुख्ता, फ़िरोज रैलियां, नत्थूपुर, तलवंडी ड्डडिया, पत्ती मीरापुर व बहादुरपुर में बरसात के कारण खेतों में हुआ जल भराव