रंगदारी न मिलने पर पूर्व सरपंच के घर पर चलाई गोलियां, भतीजा घायल; 3 गिरफ्तार

by

अमृतसर। पुलिस थाना सदर क्षेत्र के राम नगर कॉलोनी में रंगदारी न मिलने पर बदमाशों ने शिरोमणि अकाली दल (शिबद) के पूर्व सरपंच कमल बंगाली के घर पर गोलियां चला दीं।

गोली लगने से पूर्व सरपंच भतीजा घायल हो गया, जिसे गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

गोलियां चलाने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घायल की पहचान बाबू राम पुत्र बेस्टो निवासी राम नगर कॉलोनी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही एसीपी ऋषभ भोला और थाना प्रभारी हरसंदीप सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने हमलावरों द्वारा चलाई गई गोलियों के पांच खोल भी पुलिस को सौंपे।

आरोपितों की पहचान पीता, जस, योद्धा, अमन, काली, दलीप, पवन, निशान, वीरू व अन्य के रूप में हुई है। इनमें से निशान, दलीप और पवन को शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपितों को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा। पुलिस को दी शिकायत में कमल बंगाली ने बताया कि वह शिरोमणि अकाली दल से संबंधित हैं और सरपंच भी रह चुके हैं।

एक दिन पहले उनकी अनुपस्थिति में आरोपित पीता अपने साथियों के साथ उनके घर आया और बेटे विक्रम से 20 हजार रुपये रंगदारी मांगी, लेकिन उसने रुपये देने से मना कर दिया गया। फिर आठ अगस्त को रात 11 बजे के करीब पीता अपने साथियों जस, योद्धा, अमन, काली, दलीय, पवन, निशान, वीरू व अन्य के साथ तेजधार हथियारों से लैस होकर मोटरसाइकिलों पर आए और घर पर कांच की बोतलों से हमला करते हुए गोलियां चलानी शुरू कर दी।

पूर्व सरपंच ने बताया कि इस दौरान एक गोली मेरे भतीजे बाबू राम की बाई जांघ में लगी और दूसरी छाती को छूकर निकल गई। हमलावरों ने दर्जन के करीब राउंड फायर किए। पूर्व सरपंच कमल बंगाली ने पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि अगर हमलावरों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह सोमवार को थाना सदर का घेराव करने को मजबूर होंगे।

रंगदारी मांगने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है : थाना प्रभारी : थाना प्रभारी हरसंदीप सिंह ने बताया कि रंगदारी मांगने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पूर्व सरपंच के बयानों पर मामला दर्ज दलीप, पवन और निशान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

देश भर के हजारों अध्यापक 25 सितम्बर को आनंदपुर साहिब में शिक्षा मंत्री की रिहायश के समीप करेंगे इंसाफ रैली

गढ़शंकर: 23 सितम्बर डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब, ओडीएल अध्यापक यूनियन (3442,7654) तथा ईटीटी टैट पास अध्यापक एसोसिएशन 6505 (जय सिंह वाला) की अगुवाई में 180 ईटीटी अध्यापकों तथा प्रारंभिक भर्ती (4500 ईटीटी) के...
article-image
पंजाब

डिप्टी स्पीकर रौड़ी के नेतृत्व में स्टेट फरीडम फाइटर सक्सैसर आर्गेनाइजेशन की चेयरपर्सन वरिंदर कौर आप में शामिल

गढ़शंकर :  विधायक और डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी के नेतृत्व में  गढ़शंकर  विधानसभा क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी सरदार ईशर सिंह बेदी की पोत्री व महिला नेत्री वरिंदर कौर चेयरपर्सन स्टेट...
पंजाब

रविवार को डल्लेवाल सब डिवीजन के अधीन पड़ते गाँवो की बिजली बंद रहेगी।

गढ़शंकर – अतिरिक्त सहायक इंजीनियर डल्लेवाल सब डिवीजन 66 केवी फीडर की मुरमंत के कारण गढ़शंकर कार्यलय पंजाब राज पावर कॉरपोरेशन बोर्ड ने सूचना जारी की है कि रविवार को इस सब डिवीजन के...
article-image
पंजाब

पेंशनर्स एसोसिएशन पॉवरकॉम की गढ़शंकर इकाई की बैठक में पेशनरों ने उठाई मांगें

गढ़शंकर।  पेंशनर्स एसोसिएशन पॉवरकॉम की गढ़शंकर इकाई की बैठक गढ़शंकर इकाई कश्मीरी लाल की अध्यक्षता में हुई।  यह जानकारी देते हुए जगदीश चंद्र व कमल देव ने बताया कि उक्त बैठक में एक जनवरी,...
Translate »
error: Content is protected !!