रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल में वार्षिक समारोह संपन : एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता हरमिलन कौर बैंस और पीसीएस (जुडीसरी) में उत्तीर्ण रहे पवनप्रीत सिंह मुग्गोवाल ने समारोह में की वतौर मुख्य मेहमान शिरकत

by

गढ़शंकर : दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल गढ़शंकर और दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोहलरों माहिलपुर का वार्षिक समारोह का आयोजन क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल गढ़शंकर में संयुक्त रूप से मनाया गया। इस समारोह में एशियन गेम्स में 800 मीटर और 1500 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीतने वाली दोआबा स्कूल की पूर्व छात्रा हरमिलन कौर बैंस और स्कूल के पूर्व छात्र पीसीएस (जुडीसरी) में उत्तीर्ण रहे पवनप्रीत सिंह मुग्गोवाल ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत कर दीप प्रज्ज्वलित किया। समारोह की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गुर बानी शबद ‘ करी किरपा तेरे गुना गावा ‘ गायन से हुई। इसके बाद सूफी समूह गायन, गणेश बंदना, कार्टून गीत, चक दे इंडिया गीत, राष्ट्रीय एकता के गीत , पंजाबियों की लसानी बहादुरी की सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई की कोरियोग्राफी को विधार्थियों ने शानदार तरीके से पेश कर उपस्थिति को कभी तालियां वजन को मजबूर किया तो कभी बिलकुल सीरियस होकर देखने को मजबूर कर दिया ।
इसके इलावा विद्यार्थियों ने भांगड़ा गिद्दा सहित पंजाब के गीत व लोक नृत्य, भारत के विभिन्न राज्यों से संबंधित लोक नृत्य व गीत प्रस्तुत किए ।समारोह के अंत में सभी मेधावी और प्रतिभाशाली और कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस समारोह में दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल और दोहलरों एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक स्व.बलवंत सिंह संधू और स्व. बलविंदर कौर संधू को समर्पित विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोहलरों माहिलपुर के डायरेक्टर हरजिंदर सिंह गिल, गुरिंदर सिंह बैंस, डॉ. हरविंदर सिंह बाठ और एडवोकेट अमरेंद्र सिंह भुल्लर विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पारोवाल की डायरेक्टर हरप्रीत कौर बैंस ने अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा क़ि समाज को बढ़िया बनाने में शैक्षणिक क्षेत्र में स्कूल संस्थानों का अहम योगदान है । उन्हीनों ने समूह स्टाफ व विधार्थियो का कार्यक्रम को सफल बनाने के किये कार्यों की सराहना की तथा विद्यार्थियों के भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रिंसीपल गोबिंद लूथरा जी ने अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया।
फोटो : हरमिलन कौर बैंस और पवनप्रीत सिंह मुग्गोवाल समारोह में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए में साथ में डायरेक्टर हरप्रीत कौर बैंस व अन्य।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंचायतों को पंजाब सरकार ने किया भंग : प्रबंधक पंचायतों का कामकाज देखेंगे

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाली पंचायतों को भंग कर दिया है। नई पंचायतें चुनी जाने तक प्रबंधक पंचायतों का कामकाज देखेंगे। इससे पहले पंचायत विभाग ने पंचायतों...
article-image
पंजाब

बुजुर्ग महिला की मौत तीन घायल : कार व बस के बीच टक्कर होने से

सैला खुर्द – गढ़शंकर होशियारपुर रोड़ पर टूटोमाजारा गांव के पास पनबस व कार की आमने सामने टक्कर होने से कार सवार बुजर्ग महिला की मौत हो गई हो गई जबकि तीन घायल हो...
article-image
पंजाब

आरएमपीआई ने पंजाब सरकार की सांप्रदायिक फासीवादी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राज्य भर में राजनीतिक रैलियां आयोजित करने का फैसला : हरकंवल सिंहः

तलवाड़ा (राकेश शर्मा) रिवोल्यूशनरी मार्क्सिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (आरएमपीआई) जिला कमेटी की बैठक अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी की केंद्रीय कमेटी के सदस्य साथी हरकंवल सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!