ऊना 4 फरवरी: रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी अविनाश कुमार राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि डीपीडीओ ऊना से पेंशन प्राप्त करने वाले जिन पेंशनरों की पेंशन वार्षिक पहचान न होने के कारण पेंशन बंद है। वह शीघ्र अपनी वार्षिक पहचान कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर जमा करवाएं। अविनाश कुमार ने बताया पेंशनरों की पेंशन शीघ्र ही पीसीडीए स्पर्श प्रयागराज में स्थानांतरित हो रही है। उन्होंने पेंशनरों से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लें।