ऊना – रक्षा पेन्शन संवितरण कार्यालय ऊना के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वाले रक्षा पेन्शनर एवं पारिवारिक पेन्शनर जल्द से जल्द अपने बैंक के माध्यम से वार्षिक पहचान सुनिश्चित कर लें। यह जानकारी देते हुए रक्षा पेन्शन संवितरण अधिकारी, ऊना अविनाश कुमार राणा ने बताया कि वार्षिक पहचान सुनिश्चित न होने की स्थिति में रक्षा पेन्शनर तथा पारिवारिक पेन्शनर की माह फरवरी से पेन्शन बंद कर दी जाएगी।
रक्षा पेन्शनर एवं पारिवारिक पेन्शनर शीघ्र सुनिश्चित करें वार्षिक पहचान
Jan 13, 2021