गढ़शंकर। दोआबा सहित सभा द्वारा रणजीत सिंह बब्बर की पुस्तक दगदे बोल की गांव सदर पुर में पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें पंजाब भर से आए कवियों ने हिस्सा लिया तथा कवि सम्मेलन भी करवाया गया। रणवीर बब्बर की पुस्तक का प्रिंसीपल सोहन सिंह सूनी ने पड़ी। उन्होंने कहा कि यह किताब समाज को सीख देने वाली है। जिसमें जातों-पातों धर्मों की लड़ाई कैसे करवाई जाती है बताया गया है तथा भ्रूणहत्या की चिंता भी की गई। स्टेज सैक्रटेरी की भूमिका दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष पवन भंमिया ने निभाई। मौके पर हैड मास्टर रेशम चित्रकार, प्रिंसीपल बिकर सिंह, विजय भाटिया, प्रधान पवन भंमिया, तरनजीत गोगो, रणजीत पोसी, देस राज बाली, ओम प्रकाश, दिलावर सिंह, दिक्षा ठाकुर, तरसेम, सोहन सिंह, संतोख सिंह, जोगा सिंह, कृष्ण कुमार, सरवन सिद्धू, तारा सिंह, रणवीर बब्बर, प्रिंसीपल सुरिंदर पाल, पंम्मी माहिलपुर, बहादर सिंह, रजिंदर सिंह, गुरदीप सैनी, निर्मल सिंह, आदि मौजूद रहे।
रणजीत बब्बर की पुस्तक दगदे बोल का विमोचन
Nov 27, 2022