गढ़शंकर, 17 जून : आज सुबह गांव इब्राहिमुपर नहर के पास से गाड़ियों में से एक अज्ञात व्यक्ति का रहस्यमयी स्थिति मे शव बरामद हुआ। शव संबंधी सूचना गांव इब्राहिमपुर के सरपंच बलदीप सिंह द्वारा पुलिस को दी गई। शव के पास एक एक्टिवा नंबर पीबी-91-5059 खड़ी थी। मृतक व्यक्ति ने नीले रंग की निक्कर और काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। मृतक व्यक्ति की आयु करीब 35-36 वर्ष है। सूचना मिलते ही एएसआई रवीश कुमार ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगे के कार्यवाही आरंभ की।