ऊना : ऊना ब्लॉक अध्यक्ष जरनैल सनोली ने राकेश टिकैत पर स्याही फैंकने की घटना को सरकार की घटिया राजनीति का हिस्सा वताया। उन्होंने कहा की राकेश टिकैत वैंगलोर में एक सभा की मीटिंग कर रहे थे वहा की सरकार द्वारा उन्हें कोई सुरक्षा न देकर उल्टा कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस घटना को अजाम दिया गया है। जिसके पीछे साजिस है। जरनैल सनोली ने कहा की सरकार शायद काले कानून वापसी का गम अभी तक भुला नहीं पाई है तभी तो किसान नेता पर ऐसे हमले करवाकर काले कानून वापसी में अपने क्रोध को शांत करने के लिए यह घटिया हथकंडे अपना रही है। हिमाचल प्रदेश भारतीय किसान युनियन के सभी पदाधिकारी राकेश टिकैत पर हुए इस हमले की कड़ी निदां करते हैं।