राजकीय महाविद्यालय चंबा द्ने मनाया 66वा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह : जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष है इसी में आपके जीवन की अगली रूपरेखा तय होती – मुकेश रेप्सवाल

by
एएम नाथ। चम्बा :  राजकीय महाविद्यालय चंबा द्वारा 66वे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह भाग 2 का आज सफल आयोजन किया गया। जिसमें  मुख्य अतिथि उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ की गई जिसके बाद मुख्य अतिथि  ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  तदुपरांत संगीत विभाग के छात्रों ने सरस्वती वंदना से सरस्वती मां की स्तुतीति की गई ।इसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बैच, शॉल टोपी देकर सम्मानित किया। इसके बाद प्राचार्य विद्यासागर शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और अपने संबोधन में कहा कि हम समरोह  के मुख्य अतिथि महोदय के अनंत आभारी हैं जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर अपनी गरिमामयी उपस्थिती से हमारे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है यह हमारा परम सौभाग्य है कि आज हमारे बीच एक ऐसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान है जो स्वयं कर्मठता लगन और सफलता के उत्कृष्ट प्रतीक हैं। दिस अवसर मुख्य अतिथि उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने साल भर में शैक्षणिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया । मुख्य अतिथि उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज के  यह जो 3 साल है यह आपके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष है इसी में आपके जीवन की अगली रूपरेखा तय होती है। अगर इस समय का सदुपयोग किया जाए तो आप किसी भी लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं । अपने जीवन को सफल बनाने के लिए आपको पूर्ण लगन से कार्य करना है आज सफल होने के लिए बहुत सारे क्षेत्र हैं जिसमें छात्र अपना भविष्य बना सकते हैं । उन्होंने कहा कि विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को अपने अंदर की प्रतिभाओं का पता चलता है और उनको वह निखार सकता है इसलिए उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपको एक योजना बनानी चाहिए और उसे पर कड़ी मेहनत करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया और मोबाइल क्रांति से नई पीढ़ी अपने मार्ग से भटक रही है हमें इस सोशल मीडिया का इस्तेमाल बड़ी सोच समझकर करना चाहिए । उन्होंने इस अवसर पर समस्त कॉलेज छात्रों को अपना वोटर कार्ड बनाने के लिए कहा और आगामी चुनाव में अपने  वोट का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। इसी अवसर पर महाविद्यालय चंबा द्वारा पहली बार लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से विशिष्ट अतिथि मेजर एस सी नैयर को सम्मानित किया। इसी अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान, सेवानिवृत प्राचार्य विपिन राठौर, सेवानिवृत प्रोफेसर वाई ऐस मरवाह, सेवानिवृत डॉ लेखराज, प्रोफेसर रघुवीर, डॉ उपेंद्र गुप्ता ,प्रोफेसर सोहन खान, पीटीए अध्यक्ष जसवंत सिंह , तकनीकी सलाहकार भास्कर सहगल ओ एस डी उमा कान्त विशेष रूप से उपस्थित रहे।  इस सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य  विद्यासागर शर्मा ने आयोजन समिति एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी इस उपलक्ष पर महाविद्याल शिक्षक एवं गैर शिक्षक समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इसी अवसर पर प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की जिसमें अर्थशास्त्री नृत्य ,पंजाबी गिद्दा, हिमाचली नाटी ,देवी स्तुति और नुआला प्रस्तुति शामिल रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

धक्के मार कर निकालने की कोशिश करोगों तो देखा जाएगा : मनीष तिवारी के भी बगावती तेवर

नई दिल्ली :पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी गुलाम नबी आजाद के बाद दूसरे ही दिन बगावती तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें किसी से कोई सर्टिफिकेट की जरूरत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक विक्रमादित्य सिंह : कांग्रेस सरकार बनते ही करेंगे ओपीएस बहाली

कुल्लू : हिमाचल के कुल्लू में कांग्रेस के युवा नेता एवं शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में ओ.पी.एस. बहाली की जाएगी। कहा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बड़ू, मोहीं, बरोहा में 8 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 06 अक्तूबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 8 अक्तूबर को बड़ू, मोहीं, औद्योगिक क्षेत्र, बरोहा, जमली, कथाल और साथ लगते गांवों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लदरौर में एसडीएम ने किया तीन दिवसीय सायर मेले का शुभारंभ

भोरंज 15 सितंबर । लदरौर का तीन दिवसीय सायर मेला रविवार को आरंभ हो गया। भोरंज के एसडीएम संजय स्वरूप ने बाबा लखमीर दास की पूजा अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ किया। इस...
Translate »
error: Content is protected !!