राजकीय महाविद्यालय बड़सर में छात्र संगठन एनएसयूआई के सांस्कृतिक समारोह ‘आगाज-2023’ : खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियांे में अवश्य भाग लें युवा: इंद्र दत्त लखनपाल

by

विधायक ने बड़सर कालेज में एनएसयूआई के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लिया भाग
बड़सर 01 दिसंबर। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि विद्यार्थी जीवन एवं युवावस्था में खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे न केवल युवाओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है, बल्कि उनकी ऊर्जा भी सकारात्मक कार्यों में लगती है और वे नशे जैसी गंभीर समस्या से दूर रहते हैं।
शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय बड़सर में छात्र संगठन एनएसयूआई के सांस्कृतिक समारोह ‘आगाज-2023’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलता है और वे हमारी समृद्ध लोक संस्कृति से भी रूबरू होते हैं। इससे हमारी लोक संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन भी सुनिश्चित होता है।
‘आगाज-2023’ के आयोजन के लिए एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने विश्वास जताया कि इस आयोजन के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को अपने टैलेंट के प्रदर्शन के लिए बेहतरीन मंच उपलब्ध होगा तथा वे आने वाले समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम होंगे। विधायक ने बताया कि शैक्षणिक ढांचे में गुणवत्तायुक्त सुधार के लिए प्रदेश सरकार कई बड़े निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार ने पहली किस्त का प्रावधान कर दिया है। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के भवनों के लिए भी करोड़ों रुपये के बजट की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने एनएसयूआई के सांस्कृतिक आयोजन के लिए अपनी ओर से 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की तथा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने का आह्वान किया।
इससे पहले बड़सर के पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव विवेक कुमार और एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक रूबल ठाकुर ने भी अपने विचार रखे तथा बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार, अन्य शिक्षक, कांग्रेस नेता राजीव पटियाल, पीटीए प्रधान, क्षेत्र की पंचायतों के जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महिला ने बाजू पर लिखा सुसाइड नोट, फांसी लगाकर की आत्महत्या : पति व उसकी प्रेमिका पर मामला दर्ज इनबॉक्स

इंदौर : महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला अपने पति और उसकी प्रेमिका से इतनी परेशान हो चुकी थी कि उसने अपनी जिंदगी समाप्त करने का फैसला कर लिया और सुसाइड नोट...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

2 क्विंटल चूरापोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार : समराला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से पंजाब तक नशे की सप्लाई चेन को तोड़ा

समराला :   पुलिस और सीआईए स्टाफ खन्ना ने एक संयुक्त अभियान में हिमाचल प्रदेश से पंजाब तक नशीली दवाओं की सप्लाई चेन को तोड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। माछीवाड़ा-समराला रोड पर गांव...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

दूल्हा और परिवार चुपके से भागे : एक-एक कर बराती वहां से भागे

फिरोजाबाद : शिकोहाबाद में धूमधाम से बरात पहुंची, बरातियों ने दावत खाई और फिर जयमाला भी हो गई। इसके बाद इंतजार था सात फेरों का, लेकिन तभी बरातियों की संख्या कम होने लगी। एक-एक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कोविड में अनाथ हुए बच्चों का मददगार बना जिला प्रशासन

ऊना, 8 सितंबर: कोविड के कारण अनाथ हुए हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले लोअर बढे़ड़ा निवासी दो नाबालिग बच्चों का जिला प्रशासन ऊना मददगार बन कर सामने आया है। इन बच्चों की...
Translate »
error: Content is protected !!