राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लम्बागांव में मंत्री ने 67 मेधावियों को वितरित किए टैब : शिक्षा के क्षेत्र में किए ऐतिहासिक बदलाव : यादविंदर गोमा

by
जयसिंहपुर , 9 जनवरी : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में ऐतिहासिक बदलाव किये हैं।
यह उदगार कैबिनेट मंत्री, यादविंदर गोमा ने मंगलवार को श्रीनिवासन रामनाजुन छात्र डिजीटल योजना में 67 मेधावी छात्रों को टैब वितरण के उपरांत अपने सम्बोधन में व्यक्त किये। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लम्बागांव में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा खण्ड जयसिंहपुर में 39 दसवीं तथा 28 जमा दो के मेधावी छात्रों को टैब वितरित किये। इनमें 47 छात्राएं और 20 छात्र शामिल रहे।
यादविंदर गोमा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को शीर्ष पायदान पर लाने के लिए सरकार ने अभूतपूर्व निर्णय लिए तथा नयें बदलाव किये हैं। उन्होंने ने कहा कि श्रीनिवास रामानुज योजना के अंतर्गत प्रदेश में 10,540 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए जा रहे हैं और जिला कांगड़ा में भी 2 हजार मेधावियों को टैब उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।
*अगले सत्र से अंग्रेजी माध्यम में भी पढ़ पाएंगे विद्यार्थी*
उन्होंने कहा कि आगामी सत्र से प्रदेश के लगभग 70 प्रतिशत सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से भी पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार के उद्देश्य से हर श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 स्कूलों को राज्य स्तर तथा जिला स्तर पर 5-5 स्कूलों को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया है।
*झूँगा देवी में बनेगा डे-बोर्डिंग स्कूल, 5 करोड़ जारी*
गोमा ने कहा कि सरकार ने प्रदेश हर विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि 18 विधानसभा क्षेत्रों में इन स्कूलों के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये जारी किए गए और जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के झूँगा देवी में इस विद्यालय की स्थापना के लिये 5 करोड़ रुपये जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में भी 18 अत्याधुनिक तकनीक व उपकरणों से लैस राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के साथ-साथ संस्थानो में ढांचागत विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अप्पर लंबागांव के नये भवन के लिये डेढ़ करोड़ तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जयसिंहपुर के भवन 1 करोड़ 60 लाख उपलब्ध करवाये गये हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार नयें भवनों के लिये धनराशी उपलब्ध करवाई जा रही है।
मंत्री ने सभी मेधावी छात्रों को टैब प्राप्त करने की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि सरकार द्वारा उपलब्ध टैब का उपयोग छात्र पढ़ाई तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों हासिल करने के लिये करें। इस अवसर पर लंबागांव स्कूल की दसवीं की छात्रा आंचल देवी ने मंत्री यादविंदर गोमा का स्कैच उन्हें भेंट किया।
*जयसिंहपुर अस्पताल में तैनात होगा बाल रोग विशेषज्ञ*
इसके उपरांत यादविंदर गोमा ने बीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयसिंहपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर वार्षिक उत्सव की बधाई दी और बच्चों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में यह स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल जयसिंहपुर में विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किये गये हैं और अगले महीने यहां बाल रोग विशेषज्ञ भी तैनात कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 15 लाख से डिजीटल एक्सरे उपलब्ध करवा दिया गया है।
*30 लाख से होगा जयसिंहपुर मैदान का सौंदर्यीकरण*
उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर के ऐतिहासिक मैदान के सौंदर्यीकरण के 30 लाख जारी किये गये हैं और 2 हाई मास्क लाइट लगाई जा रही हैं। उन्होंने विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम बढ़ावा देने के लिये 21 हजार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत डढवाल, बीएस गुलेरिया, विजय गुलेरिया, प्रधान ग्राम पंचायत जयसिंहपुर कृष्णकांत धीमान, नीलम देवी, तहसीलदार अभिषेक भास्कर, अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा,
प्रधानाचार्य लम्बागांव अनिल आचार्य, मेधावी छात्र, अभिभावक, अध्यापक, गणमान्य लोग तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पिकअप जीप से शराब की 75 पेटियां बरामद : आरोपी चालक गिरफ्तार

एएम नाथ।  चम्बा :    जिले के प्रवेशद्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप जीप से देसी शराब की 75 पेटियां बरामद की हैं। आरोपी चालक को मौके पर ही गिरफ्तार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा प्रवास पर होगी विधानसभा की सामान्य विकास समिति : 24 नवंबर को आयोजित होगी समीक्षा बैठक

विभागीय परियोजनाओं के स्थलों का निरीक्षण भी करेगी समिति चम्बा : हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सामान्य विकास समिति 24 नवंबर को चंबा के अध्ययन प्रवास पर रहेगी। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रो. सिम्मी अग्रिहोत्री पंचतत्व में विलीन, उनकी पार्थिव देह को डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री व उनकी बेटी आस्था ने दी मुख्यागिनी : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दिया अर्थी को कंधा

एएम नाथ। गोंदपुर जयचंद (ऊना) : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की धर्मपत्नी दिवंगत प्रो. सिम्मी अग्रिहोत्री का अंतिम संसकार उनके पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उपमुख्यमंत्री मुकेश की अग्रिहोत्री...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत  : ककीरा स्कूल के 28 लाख 59 हजार  की राशि से नवनिर्मित साइंस ब्लॉक का किया लोकार्पण 

विद्यार्थी जीवन में बहुआयामी गतिविधियां अनुशासन और नेतृत्व  क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण एएम नाथ। चंबा (ककीरा) : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा में आयोजित ज़िला...
Translate »
error: Content is protected !!