राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंडोह में करियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित

by
एसडीएम  प्रियांशु खाती ने की अध्यक्षता,  जीवन में कठिन परिश्रम का नहीं है  कोई  विकल्प
एएम नाथ। चंबा, 16 नवंबर :  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंडोह में आज जिला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में  करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीएम चम्बा प्रियांशु खाती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में एसडीएम ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के करियर विकल्पों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उनके करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए करियर मार्गदर्शन अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यह उन्हें अपनी ताकत और कमजोरियों को समझने में मदद करता है, जिससे वे अपने करियर के लिए सही निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। सफल होने के लिए कठिन परिश्रम करना अत्याधिक आवश्यक है। इसलिए अभिभावकों और अध्यापकों की सहायता से समय रहते करियर का चयन करें और लक्ष्य को निर्धारित कर उसे हासिल करने में जुट जाएं। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की नसीहत भी दी।
इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही करियर के विभिन्न विकल्प भी बताए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। वे अपनी रुचियों और क्षमताओं के अनुसार करियर चुनने में सक्षम होंगे और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे। यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने विद्यार्थियों को अध्यापन के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही साक्षात्कारों का सामना करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. रिशव शर्मा, एलडीएम डीसी चौहान, कृषि उपनिदेशक डॉ. कुलदीप धीमान और आईटीआई चम्बा की ओर से सुषमा शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने- अपने विभागों से संबंधित जानकारियां देने के साथ-साथ करियर को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने मुख्य अतिथि को सम्मानित करने की रस्म अदा की। इस मौके पर स्कूल स्टाफ सहित विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

समूर व चपलाह में निर्मित चैक डेम में होगा मछली पालनः

मछली पालन को लेकर केटीडीएस तथा जल शक्ति विभाग के बीच हुआ समझौता ऊना : कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समूर तथा चपलाह में निर्मित चेक डेमों में मत्स्य पालन आरंभ किया जाएगा, जिससे...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दूध पीने की उम्र में हो रही सेक्स की इच्छा.-1 साल के बच्चे को हो गई ऐसी बीमारी – डॉक्टर ने क्या कहा जानिए

मासूम उम्र में एक बच्चे को ऐसी बीमारी हो गई है, जिसपर यकीन करना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है. एक साल का बच्चा कितना बड़ा होता है, वो इस इस उम्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लाइसेंस धारक 25 मार्च तक पुलिस थाना में जमा करवाएं हथियार व गोला बारुद : ज़िला दंडाधिकारी मुकेश  रेपसवाल ने  धारा 144 के तहत जारी किए आदेश

एएम नाथ। चंबा ,19 मार्च :  ज़िला दंडाधिकारी मुकेश रेपासवाल ने लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत  ज़िला में वैध लाइसेंस धारकों से  हथियार तथा गोला-बारूद को नजदीकी पुलिस थाना में तत्काल प्रभाव से जमा करने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

छात्राओं को दी मासिक धर्म के प्रति जानकारी : DC ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत एक बूटा बेटी के नाम किया रोपित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां में मिशन शक्ति के तहत 100 दिन विशेष जागरूकता शिविर आयोजित एएम नाथ। चम्बा उपायुक्त महोदय चम्बा मुकेश रेपसवाल के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां में बुधवार...
Translate »
error: Content is protected !!