राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंडोह में करियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित

by
एसडीएम  प्रियांशु खाती ने की अध्यक्षता,  जीवन में कठिन परिश्रम का नहीं है  कोई  विकल्प
एएम नाथ। चंबा, 16 नवंबर :  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंडोह में आज जिला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में  करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीएम चम्बा प्रियांशु खाती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में एसडीएम ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के करियर विकल्पों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उनके करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए करियर मार्गदर्शन अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यह उन्हें अपनी ताकत और कमजोरियों को समझने में मदद करता है, जिससे वे अपने करियर के लिए सही निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। सफल होने के लिए कठिन परिश्रम करना अत्याधिक आवश्यक है। इसलिए अभिभावकों और अध्यापकों की सहायता से समय रहते करियर का चयन करें और लक्ष्य को निर्धारित कर उसे हासिल करने में जुट जाएं। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की नसीहत भी दी।
इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही करियर के विभिन्न विकल्प भी बताए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। वे अपनी रुचियों और क्षमताओं के अनुसार करियर चुनने में सक्षम होंगे और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे। यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने विद्यार्थियों को अध्यापन के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही साक्षात्कारों का सामना करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. रिशव शर्मा, एलडीएम डीसी चौहान, कृषि उपनिदेशक डॉ. कुलदीप धीमान और आईटीआई चम्बा की ओर से सुषमा शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने- अपने विभागों से संबंधित जानकारियां देने के साथ-साथ करियर को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने मुख्य अतिथि को सम्मानित करने की रस्म अदा की। इस मौके पर स्कूल स्टाफ सहित विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हनीमून पर गए नवविवाहित जोड़े की कार का एक्सीडेंट : पति की मौत, कीरतपुर में गाड़ी के उड़े चिथड़े

एएम नाथ। कीरतपुर साहिब/ चंडीगढ़ :  मनाली नेशनल हाइवे पर रविवार सुबह भीषण हादसा हुआ है। कीरतपुर साहिब में हुए इस सड़क हादसे में नवविवाहित दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। शादी के बाद घूमने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अंब व गगरेट में चुनावी तैयारियों का डीसी ने किया निरीक्षण

ऊना :   उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज अंब व गगरेट में पंचायती राज संस्थाओं की चुनावी तैयारियों का निरीक्षण किया। राघव शर्मा ने सबसे पहले महाराजा प्रताप डिग्री कॉलेज अंब में स्थापित किए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

रवनीत बिट्टू हो सकते हैं पंजाब भाजपा के नए अध्यक्ष

जल्द ही पंजाब भाजपा में बड़े बदलाव हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू को पंजाब भाजपा की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. दरअसल, कुछ समय पहले पंजाब भाजपा के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

सीबीआई ने 7 आरोपियों के खिलाफ 10 हजार पेजों की चार्जशीट दाखिल : चार्जशीट में डिप्टी सीएम सिसोदिया का नाम नहीं

दिल्ली। शराब नीति घोटाले के मामले में सीबीआई की ओर से शुक्रवार को 7 आरोपियों के खिलाफ 10 हजार पेजों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया का नाम...
Translate »
error: Content is protected !!