राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

by

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

व्यक्तित्व विकास तथा नशा मुक्त समाज बारे उपायुक्त ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन

एएम नाथ। चम्बा :  युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र के सयुंक्त तत्वावधान में विकसित भारत युवा संसद-2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन राजकीय महाविद्यालय चम्बा में किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस युवा संसद के लिए राजकीय महाविद्यालय चम्बा को जिला चम्बा और लाहुल स्पीति जिला के लिए नोडल संस्थान बनाया गया था


इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उपायुक्त मुकेश रेपसपाल ने युवाओं का व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक पहलुओं के विषय में मार्गदर्शन किया तथा प्रभावी संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता, व्यवहार कुशलता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने समाज में बढ़ रहें नशे के प्रचलन पर चिंता व्यक्त जरते हुए सभी युवाओं से नशे से दूर रहने और औरों को भी इस संबंध में जागरूक करने का पुरज़ोर आह्वान किया। उन्होंने युवा संसद के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि बह उम्मीद करते हैँ कि प्रतियोगिता के अंतिम दस विजेता राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चम्बा का नाम रोशन करेंगे।
इस पूर्व मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। जिला नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश तथा प्राचार्य डॉ मदन गुलेरिआ द्वारा मुख्यातिथि, निर्णायकों व विशिष्ट अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया व उन्हें सम्मानित किया गया।


आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 16 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी। अंतिम तिथि तक जिला चम्बा के विभिन्न संस्थानों के 18 से 25 वर्ष तक के युवाओं ने वीडियो अपलोड करते हुए पंजीयन किया। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक छंटनी के पश्चात उत्कृष्ट युवाओं का चयन अगले चरण के लिए किया गया है। दूसरे चरण में उत्कृष्ट युवाओं द्वारा राजकीय महाविद्यालय चम्बा में विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम 2025 में शामिल होकर “एक राष्ट एक चुनाव-विकसित भारत की और बढ़ते कदम” विषय पर 02:45 मिनट से 03:00 मिनट का भाषण प्रस्तुत किया। राजकीय महाविद्यालय चम्बा, सलूणी, तीसा, चुवाड़ी, बनीखेत, बीटीसी डीएवी कॉलेज बनीखेत, मिलेनियम बीएड कॉलेज सरु, आईटीआई चम्बा, पॉलिटेक्निक कॉलेज चम्बा के विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में विचार रखें। सभी प्रतिभागियों ने एक देश एक चुनाव विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी और पारदर्शिता, आर्थिक मजबूती, सुरक्षा, शिक्षा की मजबूती को बढ़ावा मिलेगा तथा संसाधनों का कम व्यय होगा। जबकि कुछ प्रतिभागी उक्त विषय के विरोध में, इसकी खामियां गिनाते नज़र आये। वक्ताओं ने अपने वक्तव्य के माध्यम से अपने बहुमूल्य विचारों से सभी को अवगत कराया।


निर्णायकों के अंतिम निर्णय के अनुसार युवा संसद की इस भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा पहले, हिमांगी दूसरे, दीक्षिता गुप्ता तीसरे, कोमल रानी चौथे, अर्पित जर्याल पांचवें, दिशा छठे, जिंदल शर्मा सातवें, राधिका ठाकुर आठवें, भवानी ठाकुर नवें और साक्षी ठाकुर दसवें स्थान पर रहें । यह सभी विजेता प्रतिभागी अगले दौर में राज्य स्तरीय युवा संसद में बचत भवन शिमला में भाग लेंगे व जिला चम्बा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मुख्यातिथि को प्राचार्य डॉ. मदन गुलेरिआ, निर्णायकों को द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रोफेसर संतोष देवी ने किया।
प्रतियोगिता के दौरान सेवानिवृत प्राचार्य एवं शिक्षाविद डॉ. बिपन राठौर, सेवानिवृत प्राचार्य एवं गणितज्ञ परीक्षित शर्मा, सेवानिवृत भाषा अध्यापक, कवि एवं साहित्यकार अनूप कुमार, प्राचार्य डॉ. मदन गुलेरिआ तथा नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने निर्णायक मंडल तथा ज्यूरी सदस्यों के रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर परविंदर कुमार, डॉ मनेश वर्मा, डॉ चमन सिंह, डॉ शेल्ली महाजन, प्रोफेसर निशा, प्रोफेसर शिल्पा, एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष देवी, डॉ पवन, डॉ सुनील, डॉ वीरेंद्र, डॉ विजय, प्रोफेसर सचिन ठाकुर, प्रोफेसर सचिन भारद्वाज, डॉ कुलदीप शर्मा, प्रोफेसर अंकिता, प्रोफेसर प्रशांत, प्रोफेसर मणिराज, प्रोफेसर पंकज, प्रोफेसर नवनीत, डॉ तेज सिंह, स्वयंसेवियों में जीतेन्द्र, वर्षा, मुस्कान, तमन्ना, मनोज, पलक, नेहा, विशाल, पिंकू, सुजल, अक्षिता, लाटू, हिमांशी आदि उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ करवा सकेंगे एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली: अगर आपको भी इस बात को लेकर शिकायत थी कि आप सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ एफआईआर नहीं करा सकते थे तो आपकी इस समस्या को सरकार ने दूर कर दिया है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में पीएसीएस की बैठक आयोजित : जिला चंबा की 60 प्राइमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटीज के कंप्यूटरीकरण संबंधी कार्य का हुआ अनुमोदन ,

एएम नाथ। चम्बा  :  जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक जिला मुख्यालय चंबा में उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कण्डाघाट में एग्री फेस्ट आयोजित : कृषि क्षेत्र की उन्नति के लिए तकनीक को खेत तक पहुंचाना आवश्यक – डॉ. शांडिल

कण्डाघाट : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि आधुनिक युग में कृषि क्षेत्र को उन्नत बनाने के लिए तकनीक को...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जम्मू-कश्मीर : किसके सिर सजेगा ‘ताज’, जानें क्या है Exit polls में अनुमान

 जम्मू-कश्मीर चुनाव पर सभी की निगाहें इस समय  हैं। वहां 10 साल बाद चुनाव हुए थे। देश का ताज कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, इसे लेकर काफी उत्सुकता...
Translate »
error: Content is protected !!