गढ़शंकर: गढ़शंकर के बार्ड नंबर एक सब्जी मंडी के निकट पीडी वेदी स्कूल के समक्ष गली में गंदे पानी भरा हुया है और लोग गंदे पानी से भरी गली में रहने को मजबूर हो रहे है। यह शब्द आर्दश वैल्फेयर सुसायिटी के अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी ने कहे। उन्होंने कहा कि विना बरसात के ही गंदा पानी गर्मी के मौसम में खड़ा रहता है। जिससे कभी भी बिमारियां फैल सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में साफ सफाई के दावे किए जा रहे है। लेकिन इस गली में आकर पता चल रहा है कि कोरोना से लडऩे का दावा करने वाली सरकारें व प्रशासन सिर्फ ब्यानवाजी करती है। विभिन्न राजनीतिक नेता व प्रशासनिक अधिकारी आते है और मौके देखने की बात कर फोटो खिचवाते है और समस्या का समाधान करने का दावा करते है और फिर बाद में ढाक के तीन पात वाली कहावत यथार्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि हम नई वनी नगर कौंसिल की कमेटी से मांग करते है कि वह सबसे पहले इस समस्या का पक्के तौर समाधान करें। इस समय उनके साथ जिला सचिव जीत राम रत्तू, उपाध्यक्ष मनजिंदर कुमार पैंसरां, उपाध्यक्ष बख्शीश कौर आदि मौजूद थी।