लुधियाना : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को यहां सेक्टर-32 के पटवारखाने में तैनात राजस्व पटवारी सुखविंदर सिंह सोढी और उसके साथी अमनदीप सिंह उर्फ दीप, निवासी गांव ढेरी, लुधियाना को 3,500 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यह खुलासा करते हुए कहा कि उपरोक्त राजस्व पटवारी और उसके सहयोगी को तेलू राम, चंदर नगर, लुधियाना की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को शिकायत में कहा था कि उक्त पटवारी और उसका साथी उसके प्लॉट से संबंधित 30 साल का जमाबंदी रिकॉर्ड जारी करने के लिए 3,500 रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।