राजिंदर राणा ने सुक्खू सरकार पर फोड़ा लेटर बम : नाराज कांग्रेसएमएलए राणा ने फिर अपनी ही सरकार को घेरा

by

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में मंत्रीपद ना मिलने से नाराज कांग्रेस के सीनियर नेता राजेंद्र राणा  लगातार सुक्खू सरकार पर अटैक कर रहे हैं। जिसके चलते अब अब राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर लेटर बम फोड़ते हुए एक बार  फिर से सरकार पर  जमकर निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री के ही जिले के विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के काम को लेकर मांग उठाई है और  प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में कदम उठाने के लिए पत्र लिखा है। राजिंदर राणा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र अपनी सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर डाला।  पत्र के डालते ही विधायक और सरकार के बीच खींचतान की को फिर से बल मिल गया।

मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में विधायक राजेंद्र राणा ने लिखा, हिमाचल प्रदेश का बेरोजगार तबका हमारी सरकार बनने के 14 महीने बाद भी कांग्रेस पार्टी के वादों को पूरा होने का इंतजार कर रहा है। हम विपक्ष में रहते हुए भी लगातार युवाओं की आवाज को सदन में बुलंद करते रहे। हमें सत्ता में लाने में हर तबके का विशेष रूप से योगदान है, लेकिन युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने में अपना योगदान दिया है।

लंबे समय से बेरोजगार युवा परेशान  :  राजिंदर राणा ने पत्र में लिखा है कि पिछले लंबे समय से जो भर्तियों के परिणाम रुके हुए हैं और जिन युवाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अब बैचैन हैं। बड़ी अधीरता से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से बहुत से युवा ओवर एज हो रहे हैं और वे इस बात से चिंतित हैं कि आयु की सीमा लांघने के कारण कहीं वे सरकारी नौकरी के लिए अपात्र ना हो जाएं। हम विपक्ष में रहते हुए लगातार इन युवाओं के हितों की पैरवी करते रहें हैं और अव युवा हताश होने लगे हैं। जनप्रतिनिधि होने और प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते सैंकड़ों ऐसे युवा मुझसे और पार्टी के अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधियों से भी मिलकर भर्तियों का रिजल्ट तुरंत निकालने की मांग करते हैं। राणा ने आग्रह किया कि हमीरपुर स्थित अधीनस्थ चयन बोर्ड को तुरंत बहाल करके युवाओं के लिए नौकरियों के दरवाजे खोले जाएं। राणा ने करुणामूलक आधार नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों को भी जल्द नौकरी देने की मांग की है।

राजिंदर राणा ने सुजानपुर के लिए भी पत्र लिखा : राणा ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए लिखा है कि सुजानपुर होली मेले के दौरान मुख्यमंत्री ने जिन घोषणाओं को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए किया था,  उन्हें जल्द पूरा किया जाए।  उन्होंने सुजानपुर अस्पताल को 100 बेड और टौणी देवी में डिग्री कॉलेज की कक्षाएं शुरू करने पर मुख्यमंत्री और कैबिनेट का आभार भी व्यक्त किया। राणा ने कहा कि सुजानपुर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा जल शक्ति विभाग और बिजली विभाग के डिवीजन कार्यालय को भी जल्द खोला जाना चाहिए, जिन्हें सरकार ने सत्ता संभालते ही डीनोटिफाई किया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

लोक निर्माण मंत्री ने रामपुर में बॉक्सिंग की राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं को किया सम्मानित

युवाओं से नशे से दूर रहने का किया आह्वान शिमला 25 अगस्त – बुशहर बॉक्सिंग क्लब द्वारा आज जल शक्ति विभाग रामपुर के विश्राम गृह में बॉक्सिंग में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जिम ट्रेनर महिला की हत्या : शव को डीएम आवास परिसर में छिपाया, ऐसे रची थी हत्या की साजिश

कानपुर : कानपुर के जिलाधिकारी के बंगले के पास एक महिला का शव मिला, कथित तौर पर उसकी हत्या के चार महीने बाद। हत्या की वजह कुछ आपसी विवाद है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

भाजपा विकास के संकल्प के साथ काम करती है, जो कहती है करके दिखाती है – देश में मोदी के विकास की गारंटी, हिमाचल विकास करने वालों के साथ : जयराम ठाकुर

सेराज में जयराम ठाकुर ने कंगना के लिए मांगा वोट एएम नाथ। मंडी :  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत में विकास की एकमात्र गारंटी नरेन्द्र मोदी हैं। केंद्र में दस सालों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गद्दी समुदाय की बकरी चोरी मामलों में प्राथमिकता पर हो छानबीनः डीसी

गद्दी समुदाय की सुविधा के लिए परमिट के पिछले पृष्ठ पर प्रकाशित होंगे हेल्पलाइन नंबर ऊना (16 जनवरी):  गद्दी समुदाय की बकरी चोरी मामलों को पुलिस प्राथमिकता के आधार पर छानबीन करे, क्योंकि उनकी...
Translate »
error: Content is protected !!