चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की माता को उनकी बुआ की तरफ से दी गई जमीन को लेकर कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस संबंध में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को शिकायत दी है।इतना ही नहीं खैरा ने मामले की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई ) या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच करवाने की मांग भी की है।
प्रेसवार्ता के दौरान खैरा ने कहा कि बिना किसी कारण व किसी खून के रिश्ते के कैसे कोई किसी को साढ़े चार एकड़ जमीन का तोहफा दे सकता है। खैरा ने कहा कि बरनाला-मानसा रोड पर टैबी गांव है, जो भिखी तहसील के अंतर्गत आता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की बुआ जसमीर कौर की वहां साढ़े चार एकड़ जमीन है। खैरा का आरोप है कि जसमीर कौर ने साढ़े चार एकड़ जमीन 20 मार्च, 2023 को अपनी भाभी यानी भगवंत मान की माता हरपाल कौर को तोहफे के रूप में दी है। इसका कलेक्टर रेट 67 लाख 78 हजार रुपये रखा गया। इसकी स्टांप ड्यूटी 2 लाख 3 हजार रुपये अदा की गई है।
खैरा ने कहा कि यहां सवाल यह उठता है कि कोई मौजूदा सीएम की माता इस तरह की जमीन किसी करीबी से गिफ्ट कैसे ले सकती है। इस जमीन की मार्केट कीमत 3 करोड़ रुपये है। क्या सीएम मान इस मामले के बारे में कुछ बता सकते हैं कि उन्होंने किस काम के एवज में या किस वजह से यह जमीन ली है। सुखपाल सिंह खैरा ने आरोप लगाया कि वर्षों पहले सीएम मान के परिवार ने बुआ के नाम पर जमीन खरीद कर छोड़ दी थी, जोकि बेनामी थी, जिसकी जांच होनी चाहिए। अगर सीएम मान की बुआ को उनकी माता गिफ्ट करतीं तो बात कुछ समझ में आती, लेकिन उन्होंने जसमीर कौर से 3 करोड़ की कीमत वाली जमीन गिफ्ट में ली, यह जांच का विषय है।