राज भवन पर हमला सोची समझी साजिश, लगाम लगाए मुख्यमंत्री- रिज मैदान पर अराजक तत्वों का उपद्रव शर्मनाक एवं दुर्भाग्यपूर्ण : जयराम ठाकुर

by
बंजार के तांदी में हुए अग्निकांड पर सरकार का रवैया शर्मनाक – जयराम ठाकुर
एएम नाथ। शिमला :  शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अब सरकार द्वारा राज भवन पर निशाना साधा जा रहा है। राज भवन की गरिमा है जिसे जानबूझकर तार- तार करने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और इस तरह की गंदी राजनीति को रोकना चाहिए। इस तरह हर संस्था के खिलाफ राजनीति प्रदेश के हित में नहीं है। किसी भी प्रकार का बयान राज भवन के खिलाफ देने के पहले नेताओं को अवश्य सोचना चाहिए। मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह अपने नेताओं को काबू में रखें और राजभवन को अपनी राजनीति का हिस्सा न बनाएं। लोगों द्वारा राज भवन पर यह हमला सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है इसलिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे लोगों पर लगाम लगाए।भारतीय जनता पार्टी राज भवन की गरिमा के विपरीत किसी भी प्रकार का आचरण सहन नहीं करेगी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजनीति चमकाने के लिए नेताओं द्वारा अनाप-शनाप अनाप-शनाप बयान दिया जा रहा है। इस तरह की परंपरा किसी भी तरह से सही नहीं हैं। राजभवन को अपनी ओछी राजनीति के लिए निशाना बनाने की परंपरा हिमाचल में कभी नहीं रही है। इसलिए ऐसी परंपरा डालने वालों के खिलाफ सूबे के मुखिया और कांग्रेस के मुखिया को रोक लगाना चाहिए। जिस तरह से राज भवन को निशाना बनाया जा रहा है उससे यह साफ है कि सरकार में बैठे लोग अपनी नाकामी से प्रदेश के लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं। इसीलिए इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर रहें हैं। ऐसे लोगों को यह समझना चाहिए कि वे अब बेनकाब हो चुके हैं इसलिए उनके यह हथकंडे काम नहीं करेंगे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते कल रिज ग्राउंड पर देर रात जिस तरह उपद्र हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक घटना है। सबसे दुख:द यह है कि इस घटना को वहां होने दिया गया। जब यह सब कुछ वहां हो रहा था तो वहां भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी आस पास अवश्य मौजूद थे लेकिन फिर भी है तांडव होता रहा। क्या इस तरीके के अराजक तत्वों पर लगाम नहीं लगाई जा सकती है? सवाल यह है जब प्रदेश के मुखिया ही कहेंगे कि पुलिस लोगों पर कार्रवाई न करें तो स्वाभाविक है ऐसे मामलों में पुलिस अपने कदम पीछे खींचेगी। जिस प्रकार की घटना कल हुई है वैसी घटना कुछ दिन पहले भी हुई थी, जिसके बाद प्रदेश के लोगों ने सरकार के रवैए पर सवाल उठाए थे। दुख इस बात का है की पुरानी घटना से न सरकार ने सबक लिया और नहीं प्रशासन ने। इस तरीके की घटनाओं से हिमाचल प्रदेश की पूरे देश में किरकिरी हो रही है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र के तांदी गांव में हुआ अग्निकांड अत्यंत दु:खद एवं भयावह है। सैकड़ो की संख्या में लोग बेघर हो गए। लोगों के करोड़ों की संपत्ति स्वाहा हो गई है लेकिन सरकार को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद घटना के दिन सरकार और प्रशासन का कोई बड़ा नुमाइंदा घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। जिला प्रशासन के आला अधिकारी किस प्रकार के आयोजन में मशगूल रहे यह पूरा प्रदेश जानता है। इसे भीषण अग्निकांड पर सरकार की उदासीनता समझ के परे है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

*राज्य चुनाव आयुक्त ने पालमपुर में पंचायती राज की चुनाव प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को अधिकारियों से की बैठक*

एएम नाथ। पालमपुर, 6 जून :  आयुक्त राज्य चुनाव आयोग अनिल कुमार खाची ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पालमपुर में पंचायती राज व शहरी निकायों की चुनाव प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पुरानी पेंशन बहाली की ओर सुक्खू सरकार ने बड़ा कदम : 1 अप्रैल से एनपीएस का शेयर नहीं कटेगा

शिमला : प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों का एक अप्रैल से नेशनल पेंशन सिस्टम का शेयर नहीं कटेगा। गत सप्ताह मंत्रिमंडल की बैठक में हुए इस फैसले की सोमवार को वित्त विभाग ने अधिसूचना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां राजस्व अधिकारियों की ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक की आयोजित

सोलन :  उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां राजस्व अधिकारियों की ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।  मनमोहन शर्मा ने ज़िला के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

असी चम्बयाल’ नाम से मोबाइल ऐप लांच : जरूरतमंद रोगियों को  रक्तदाता ढूंढने में मिलेगी सुविधा

एएम नाथ। चंबा :  विधायक नीरज नैय्यर, उपायुक्त मुकेश  रेपसवाल, कृषि उपज  विपणन  समिति के  ज़िला अध्यक्ष ललित ठाकुर ने संयुक्त रूप से  ‘असी चम्बयाल’ नाम से एक मोबाइल ऐप  को आज उपायुक्त कार्यलय ...
Translate »
error: Content is protected !!