राणा के पी का जन्म दिन मनाकर ब्लॉक कांग्रेसियों ने एकजुटता दिखाई : राणा केपी  के नेतृत्व में एकजुट होकर काम कर कांग्रेस को मजबूत करने की कहीं बातें 

by
नंगल :   ब्लॉक कांग्रेस नंगल के सीनियर नेताओं व पार्षदों ने कौंसिल अध्यक्ष व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय साहनी की अगुवाई में पूर्व विधान सभा स्पीकर राणा केपी का 65 वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान पूरी ब्लॉक कांग्रेस एक जुट दिखाई दी। इस मौके पर संजय साहनी,अशोक सैनी व डॉ दीवान समेत अन्य सीनियर नेताओं की उपस्थिति से वर्करों के हौंसले काफी बुलन्द दिखाई दिए। इन सीनियर नेताओं ने वर्करों व पार्षदों को एक जुट होकर पूर्व विधान सभा स्पीकर राणा के पी के नेतृत्व में आम लोगों, शहर की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया। सभी ने पूर्व स्पीकर राणा के पी को अपने नेता के तौर पर सम्बोधित किया। इसके इलावा उन्होंने राणा के पी को हर तरह से साथ देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उमाकांत,पार्षद विद्या सागर,पार्षद दीपक नंदा,पार्षद अनीता शर्मा,पार्षद बीना ऐरी,पार्षद सरोज कुमारी,पार्षद मनजीत कौर मट्टू,पार्षद रूपा रानी,पार्षद रोजी शर्मा ,पार्षद सुनील शर्मा,पार्षद परमजीत सिंह,सीनियर नेता कपूर सिंह,लखवीर लक्की,बलविंदर बाली समेत अनेका कांग्रेस वर्कर उपस्थित थे।
एक जुट हुई कांग्रेस ने विरोधी खेमों में मचाई हलचल :  राजनीतिक माहिरों का मानना है के चुनावों के बाद कई विरोधी राणा के पी के धड़े के वर्करों ओर कुछ अहम नेताओं को अपनी ओर करने के लिए उनसे सम्पर्क बनाए हुए थे। इसमें विरोधी पार्टी नेता व अपनी पार्टी के विरोधी धड़ों के नेता शामिल थे। कुछ वर्कर व अहम नेता उनके सम्पर्क में आ भी चुके थे। विरोधी नेताओं को यकीन था के हमारे सम्पर्क में आए वर्कर व अन्य कभी कभी राणा के पी के समागमों में नहीं जाएंगे। जिसके चलते उन्ह नेताओं ने सम्पर्क में आए वर्करों व अन्य के साथ अपनी अगली राजनीति के भेद भी खोल लिए थे। माहिरों का मानना है के अब पूरी ब्लॉक कांग्रेस को एकजुट देख ओर उनके सम्पर्क में आए वर्करों को समागम में शामिल देख यहां विरोधियों के खेमे में हलचल मचनी सोभाविक है। वहीं इस एकजुटता ने अनेका  विरोधियों के भर्म को भी तोड़ दिया है।  विरोधियों को डर होगा के उन्होंने जो भेद भरी बातें सम्पर्क में आए वर्करों से की थी। कहीं वह उनकी अगली राजनीति का भेद ना खोल दें। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जो नेता विरोधियों के सम्पर्क में थे वह साथ में अपनी पार्टी के नेता के भी सम्पर्क में भी थे। राजनीति माहिरों का मानना है के इस समागम में जो भी पार्टी वर्कर शामिल हुए। उन्हें देख के लगता है के राणा के पी के धड़े के वर्कर कभी भी राणा के पी को नहीं छोड़ सकेंगे।
फ़ोटो:राणा के पी के जन्मदिन पर केक काटते पार्टी वर्कर।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ड्रग्स केस में बिक्रम मजीठिया की जमानत बरकरार : पंजाब सरकार की याचिका SC ने की खारिज

ड्रग्स केस में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया की जमानत रद्द करने की पंजाब सरकार की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस अरविंद कुमार की...
article-image
पंजाब

लोक निर्माण मंत्री ने 9.50 करोड़ रुपए की लागत से दसूहा-कमाही देवी सडक़ का निर्माण कार्य शुरु करवाया : प्रदेश की सडक़ों का कायाकल्प करना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता: हरभजन सिंह ई.टी.ओ

 26 सितंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा 20.23 किलोमीटर लंबी इस रोड का निर्माण कार्य होशियारपुर/दसूहा, 06 फरवरी: लोक निर्माण मंत्री व बिजली मंत्री पंजाब हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि प्रदेश की सडक़ों...
article-image
पंजाब

रोष पत्र सौंपा डिप्टी स्पीकर रौड़ी को : पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी ने पुरानी पेंशन लागू को लागू ना करने को लेकर

गढ़शंकर, 18 सितम्बर: पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब राज्य कमेटी के फैसले अनुसार हलका गढ़शंकर के विधायक एवं डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी को गढ़शंकर, माहिलपुर और कोट फतुही इकाइयों द्वारा ब्लॉक...
Translate »
error: Content is protected !!