ऊना 11 अप्रैल – जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर आज उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने समारोह स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और विभिन्न विभागाधिकारियों को समय सीमा के भीतर सभी तैयारियां मुकम्मल करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि हिमाचल दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय समारोह बसाल स्थित रामलीला ग्राउंड में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरंेद्र कंवर जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यतिथि सर्वप्रथम एमसी पार्क ऊना में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उसके उपरांत 11 बजे समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इसके पश्चात परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे और जिलावासियों के नाम अपना संदेश देंगे।
इस अवसर पर एसडीएम ऊना डाॅ. निधि पटेल, सहायक आयुक्त गौरव चैधरी, बीडीओे रमनवीर सिंह चैहान सहित लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-
#HimachalPradesh #Una
रामलीला ग्राउंड बसाल में हिमाचल दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों जोरो पर
Apr 11, 2022