गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति को घेर कर मारपीट करने तथा उसकी हत्या की कोशिश करने में उसके गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद करके उसके 8-10 अज्ञात साथियों पर मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस पास दिए बयान में लखविदर सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी मुग्गोवाल ने कहाकि गत दिन दोपहर को वह अपने बाईक पर सवार होकर गढ़शंकर से अपने गांव वापिस जा रहा था जब वह गांव गोलियां पास पहुंचा ही था उसके गांव के युवक गग्गी पुत्र सरबजीत सिंह ने अपने आठ दस अज्ञात साथियों के साथ उसे घेर लिया और उस पर लाठी डंडों तथा तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला करके उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया । उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर दाखिल कराया गया। आज गढ़शंकर पुलिस ने लखविंदर सिंह के बयान पर गग्गी तथा उसके अज्ञात साथियों पर विभिन्न धराओं तहत मामला दर्ज किया है।
रास्ते में घेर कर हमला करके हत्या की कोशिश करने समेत विभिन्न धराओं तहत मामला दर्ज
Jul 11, 2021