रिड़कमार में आयूषमान आरोग्य शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे केवल पठानिया – दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता

by
एएम नाथ। धर्मशाला, 21 अक्तूबर। प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग गांव देहात में जाकर आयूषमान आरोग्य शिविरों का आयोजन कर रहा है। इन शिविरों के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सक दुर्गम क्षेत्रों में जाकर लागों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां देने के साथ उनकी आभा आईडी भी बना रहे हैं। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम इलाके रिड़कमार में आयोजित आयूषमान आरोग्य शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे स्थानीय विधायक व उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने यह बात कही।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिड़कमार में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में सिविल अस्पताल शाहपुर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में 200 के करीब स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। केवल पठानिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को उप स्वास्थ्य केंद्रों तक निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवानी चाहिए तथा अपनी पूरी टीम को मोबिलाइज करके ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को उनके घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध करवाए एंटी वेनम इंजेक्शन
केवल पठानिया ने कहा कि सांप के काटने पर एंटी वेनम इंजेक्शन पहले केवल बड़े अस्पतालों और स्वास्थ्य कंेद्रों में उपलब्ध होता था। उन्होंने विधानसभा में इसके लिए आवाज उठाई कि सांप के काटने की ज्यादातार घटनाएं गांवों में होती हैं और अधिकतर मामलों में मरीज बड़े अस्पताल में पहुंचने के पहले ही दम तोड़ देता था। पठानिया ने बताया कि उनकी पहल के बाद आज प्रदेश के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध है।
धारकंडी क्षेत्र में 21 करोड़ की लागत से हो रहा सड़कों का निर्माण
बकौल पठानिया, शाहपुर विधानसभा हल्के का धारकंडी केंद्र अच्छी सड़क सुविधा न होने की वजह से लम्बे समय तक पिछड़ा रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार आने के बाद इस क्षेत्र का भाग्य उदय हुआ और आज यहां लगभग 21 करोड़ रूपये की लागत से सड़कों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि बनाला से रूलेड़ सड़क पर सरकार द्वारा 16 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जा रही है। वहीं रिड़कमार से कुठारना सड़क का निर्माण लगभग 5 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि दुर्गम क्षेत्र धारकंडी में सड़क निर्माण के लिए पहली बार इतना पैसा मिला है, इसलिए निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण लोग भी करें और कार्य में कोई कमी दिखाई देने पर उन्हें इसकी जानकारी दें।
जमीन में देखने को मिलें विश्वविद्यालय के शोध परिणाम
कार्यक्रम के कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के प्राध्यापक, वैज्ञानिक और अधिकारी भी उपस्थित रहे। केवल पठानिया ने उन्हें विश्वविद्यालय के शोध को जमीनी स्तर पर उतारने को कहा। उन्होंने कहा कि अप्पर हिमाचल मंे कृषि और बागवानी ने लोगों के जीवन को बदल दिया है। इसी प्रकार लोअर हिमाचल में भी इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यहां की मिट्टी को परखकर हमारे क्षेत्र में किस प्रकार की कृषि गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सकता है, इस दिशा पर कृषि विश्वविद्यालय और वहां के प्रोफेसर्स, वैज्ञानिक और शोधार्थी काम करें। शोध के परिणामों के आधार पर विशेषज्ञ लोग फील्ड में आकर कृषकों और बागवानों को प्रशिक्षण दें।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान एसडीएम शाहपुर करतार चंद, बीएमओ डॉ. कविता ठाकुर, देवदत्त शर्मा, जिला परिषद सदस्य ऋतिका शर्मा, पूर्व बीडीसी अक्षय कुमार, शशि पाल शर्मा, प्रधान दरीणी राजेंद्र शर्मा, बीडीसी सदस्य सुमन, मनोज कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार युवराज पठानिया, निदेशक कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर डॉ. विनोद शर्मा, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा डॉ. संजय शर्मा, डॉ. दीप कुमार, डॉ. अखिलेश, पूर्व सीएमओ डॉ. सुशील शर्मा, विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. नेहा रेहालिया, डॉ. सोनिका, डॉ. सुनिल, डॉ. राहुल, डॉ. अंकुर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. इशमीत सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिलजीत दोसांझ का पीएम मोदी से मिलना-पसंद नहीं आया किसानों को – कहा- शंभू बॉर्डर पर जाकर डल्लेवाल से चाहिए था मिलना

पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की नए साल के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर प्रदर्शनकारी किसानों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिन्होंने उनके मुद्दे के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए। जहां...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने शिमला, सिरमौरी ताल और कच्ची ढांग में हुई तबाही का लिया जायजा :

शिमला : भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने इस बार हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही मचाई है। हिमाचल में हुई तबाही का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डॉ. जनक राज ने मणिमहेश यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर की चर्चा

यात्रा के दौरान सफाई का रखें विशेष ध्यान एएम नाथ। भरमौर (चम्बा) :  विधायक डॉ. जनकराज ने मिनी सचिवालय भरमौर में मंगलवार को अतिरिक्त दण्डाधिकारी कुलबीर राणा के साथ एक बैठक की। इस दौरान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ज़िला चंबा में वन आवरण से ढका है 2453 वर्ग किलोमीटर किलोमीटर क्षेत्र : वन संसाधनों के लिहाज से चंबा वन वृत्त समृद्ध एवं पोषित-अभिलाष दामोदरन,

एएम नाथ। चंबा 11 जुलाई  :   पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन के कारण देश और दुनिया में लगातार बढ़ रहा तापमान 21वीं शताब्दी की प्रमुख चुनौती है जिसकी रोकथाम के लिए जल, जंगल और जमीन...
Translate »
error: Content is protected !!